बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में एक्टर ने एक ट्वीट किया जिसमें केआरके ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। वहीं अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए पब्लिक के लिए केआरके ने कहा- ‘मुबारक हो आप फिर से गुलाम बन गए हो।’ कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा- ‘आज देश ऐसे दौर से गुज़र रहा है जहां आपको अपना हक़ मांगने के लिए देशद्रोही घोषित किया जा सकता है! अंग्रेजों के वक़्त में भी यही होता था! मुबारक हो देशवासियों, आप फिर से ग़ुलाम बन गए हो!’
कमाल आर खान के इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में यूजर्स पलट कर केआरके को जवाब देते दिखे। अमित नाम के एक यूजर ने कहा- ‘गुलाम होते तो कोई मर्द का बच्चा खुलेआम देश के प्रधानमंत्री को गाली देता और वो ज़िंदा बच जाता फिर!’ एक यूजर ने कहा- ‘कितनी टेंशन और जलन में रहते हो तुम लोग? पूरी लाइफ मोदी की टेंशन में निकाल रहे हो। फ्रस्ट्रेटेड इंसान!
लेबरा नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘हम भूखे रहेंगे नंगे रहेंगे भीख मांगेंगे मगर मोदी जी को ही जिताएंगे। क्योंकि कुछ पाने के लिए बलिदान देना पड़ता है।’ एक ने कहा- तुम फिल्में छोड़ कर राजनीति में आ जाओ।’
आज देश ऐसे दौर से गुज़र रहा है जहाँ आपको अपना हक़ माँगने के लिए देशद्रोही घोषित किया जा सकता है!
अंग्रेजों के वक़्त में भी यही होता था! मुबारक हो देशवासियों, आप फिर से ग़ुलाम बन गए हो!— KRK (@kamaalrkhan) July 26, 2021
कुलदीप नाम के यूजर बोले- ‘भाई साहब हक मांगने का भी एक अपना तरीका होता है। अपनों का और देश हित का हक हो तो सारी जनता आपके साथ खड़ी होगी। देश के खिलाफ बोल कर देश से हक मांगोगे तो देशद्रोही ही कहलाओगे. कृपया भ्रामक एवं नकारात्मक बातें करने का कष्ट ना करें।’
विजय कुमार नाम के एक शख्स ने लिखा- ‘क्या करें, इन अंधभक्तों को क्या पता कि संविधान लिखने वाले के पास 32 डिग्रियां थीं और 9 भाषाओं का ज्ञान था और ये संविधान में कमियां निकाल रहे हैं। धर्म और संस्कार के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी अधर्मी, असंस्कारी और बदतमीज पार्टी ने देश में तानाशाही फैला रखी है।’