बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने गांधी परिवार को सलाह दी है। केआरके ने ट्विटर पर कहा है कि कांग्रेस को वरुण गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना देना चाहिए। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास अब ये ही एक विकल्प बचा है। इसके अलावा एक्टर का कहना है कि अगर संजय गांधी आज जिंदा होते तो देश में कांग्रेस की सरकार होती।
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ”जैसे की बीजेपी राहुल गांधी क पप्पू सिद्ध कर ही चुकी है। तो अब बीजेपी को काउंटर करने के लिए कांग्रेस को वरुण गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना देनाचाहिए। कांग्रेस के पास दोबारा जीतने के लिए बस ये ही विकल्प बचा है। अपना खून अपना ही होता है।” इसी के साथ उन्होंने प्रियंका गांधी को भी टैग किया।
अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”जब मैं छोटा था तो मेरे मामू संजय गांधी जी के बड़े फैन हुआ करते थे। वो हमेशा हमें संजय गांधी जी के बारे में बताया करते थे। तो आज मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर आज संजय जी जिंदा होते तो देश में सिर्फ कांग्रेस होती। ना आरएसएर होता, ना ही बीजेपी और ना ही मोदी जी।”
केआरके के ट्वीट पर डॉक्टर राहुल स्वामी ने लिखा,”आप सत्य बोलते हैं एवं सही बात बड़ी बेबाकी से रखते हैं, स्व संजय गांधी जी आज होते तो देश वास्तव में कुछ और होता जैसा 1980 में आर्थिक रूप से हम चीन से आगे हुए थे जो की स्व संजय जी का प्रयास था।”
ईडी द्वारा राहुल से पूछताछ पर केआरके ने लिखा,”ईडी राहुल गांधी को अरेस्ट कर लेगा। हो सकता है सोनिया गांधी को भी करे। क्योंकि भाजपा, कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। बीजेपी जानती है कि कोई और पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती।”
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी हुई, पेशी से पहले कांग्रेसी तीखे तेवरों में दिखे। राहुल गांधी के घर के बाहर उनके सपोर्ट में कई पोस्टर्स लगाए गए। जिनपर लिखा है कि डियर मोदी और शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। पोस्टर्स में ये भी लिखा है कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं राहुल गांधी हूं।