हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने की खबर सामने आई थी। इसके लिए तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी थी। कंगना रनौत ने भी इस फैसले के लिए आर्यन खान की तारीफ की थी कि उन्होंने बाकी स्टार किड्स की तरह एक्टिंग नहीं चुनी। वहीं एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने कहा था कि आर्यन खान में अपने पिता की तरह सुपरस्टार बनने के सारे गुण हैं। अब केआरके ने शाहरुख खान से कहा कि वो आर्यन खान को बतौर एक्टर लॉन्च करें।
केआरके ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विक्रांत मैसी, राजकुमार राव जैसे एक्टर्स बॉलीवुड को नहीं संभाल सकते, इसके लिए शाहरुख खान को अपने बेटे को लॉन्च करना होगा। केआरके ने लिखा, “बॉलीवुड दिन पर दिन गिरता जा रहा है, शाह रुख खान अपने आप को बॉलीवुड बताते हैं, तो अब बॉलीवुड को बचाना उनकी ड्यूटी है। इसके लिए बॉलीवुड को नया सुपरस्टार देने के लिए उन्हें आर्यन खान को लॉन्च करना होगा। विक्रांत और राजकुमार जैसे शक्ल से गरीब दिखने वाले बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री नहीं चला सकते।”
बता दें कि IIFA 2024 में शाहरुख खान और करण जौहर ने एक साथ शो को होस्ट किया और इस दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि पूरी इंडस्ट्री उनकी उंगलियों पर नाचती हैं, इसलिए उन्हें डांस की जरूरत नहीं। इसी के साथ खान ने ये भी कहा था कि उनके साथ ही बॉलीवुड में रोमांस भी रिटायर हो जाएगा। दरअसल करण ने शाहरुख से पूछा था कि क्या वो खुद को एक अच्छे डांसर मानते हैं, क्या वो कभी 2 कमरों के घर में शिफ्ट होने के बारे में सोचते हैं और उनके भविष्य को लेकर क्या प्लान हैं?
शाहरुख ने दिया था ये जवाब
करण के सवाल पर शाहरुख ने जवाब दिया, “हो ही नहीं सकता ना, क्योंकि मेरे ऊपर कोई हो ही नहीं सकता। मैं एक्टर्स की सीलिंग हूं।” डांस वाले सवाल पर शाहरुख ने कहा था, “मुझे डांसिंग की जरूरत ही नहीं पड़ती, पूरी फिल्म इंडस्ट्री मेरी उंगलियों पर नाचती हैं।”
फिर करण ने उनसे पूछा कि जब वो बॉलीवुड से रिटायर हो जाएंगे, तो रोमांस का क्या होगा। इसपर शाहरुख ने कहा था-दरअसल, रोमांस मेरे साथ रिटायर हो जाएगा।” शाहरुख खान की इन बातों पर ही केआरके ने एक और ट्वीट किया है।
ट्वीट में केआरके ने लिखा है, “शाहरुख खान ने 100% कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि वो आखिरी स्टार हैं। रणबीर कपूर भी बड़े स्टार हैं, लेकिन वो शाहरुख खान नहीं बन सकते, क्योंकि वो एक साथ 3-4 ब्लॉकबस्टर नहीं दे सकते। कार्तिक की अगली फिल्म तय करेगी कि क्या उनमें शाहरुख जैसा फिल्मी दिमाग है और क्या वो अगले शाहरुख बन सकते हैं। इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूं।”
आर्यन खान के बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने की बात पर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने क्या लिखा था, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…