Aryan Khan News: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े अब खुद मुसीबत में फंस चुके हैं। उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है। इसी के साथ उनके घर पर छापेमारी भी की गई। वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को न फंसाने के बदले 25 करोड़ रुपये मांगे थे। करीब एक साल बाद इस मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है।

केआरके ने किया ट्वीट

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा,”भारत में यूएसए के राजदूत खुद उनसे मिलने SRK हाउस जाते हैं। आज की दुनिया में ये शाहरुख खान का जलवा है। लेकिन अमीर बनने के लिए आर्यन खान को गिरफ्तार करने से पहले समीर वानखेड़े ये भूल गए।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने रिप्लाई किया है।

म्रुगेश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा,”ऐसा लगता है कि शाहरुख खान ने तुम्हें अपना पीआर हेड रख लिया है। तुम बहुत अच्छा कर रहे हो। मैंने आपको बुढ़ऊ से शाहरुख खान का जलवा बनते देखा है। इसलिए मुझे आपकी ईमानदारी पसंद है।”

नैज मुहम्मद ने लिखा,”इंडिया में ही हो खान साहब समीर समीर मत कहो कहीं ईडी वाले तुम्हें आमंत्रण देदें। अब समझ में आया पिछले कई दिनों से शाहरुख की तारीफ क्यों कर रहे हो। इंडिया आना था तुम्हें कहीं शाहरुख खान की पठान के रिव्यू का बदला ना लेले। डर के तारीफें करने लगे हो।”

आपको बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े मुंबई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने उनसे 13 घंटे पूछताछ की और इसके अलावा एजेंसी के लोग वानखड़े के पिता, सास-ससुर और बहन के घर भी पहुंचे।