सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान उर्फ केआरके ने ट्वीट किया है। केआरके ने कहा कि इतिहास में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। ट्वीट के बाद यूजर्स ने केआरके की खिंचाई करना शुरू कर दिया है।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था,”जब कभी इस दौर का इतिहास लिखा जाएगा, तो Chief Justice चंद्रचूड़ का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” इसपर एक यूजर ने पीयूष शर्मा नाम के यूजर का ट्वीट शेयर किया है, जिसमें ये ही बातें अंग्रेजी में लिखी हैं। इसे शेयर करते हुए यूजर ने कहा केआरके ने ट्वीट कॉपी किया है।
कर्नाटक के शैक्षणित संस्थानों में हिजाब मामले में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के तर्क की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल कर्नाटक में हिजाब को लेकर नियम बनाया गया है कि वहां स्कूल या कॉलेजों में छात्राएं हिजाब पहनकर नहीं आ सकती हैं। अब 9 मार्च से परिक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में CJI के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी।
जिसमें वकील ने कहा था कि परिक्षाएं शुरू हो रही हैं और हिजाब के कारण छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगी। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि छात्राओं को परीक्षा देने से रोका क्यों जा रहा है? इसपर जवाब मिला कि छात्राएं हिजाब पहनती हैं। इसे सुनकर कहा कि इसका फैसला वह लेंगे।
बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ का पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है और वह भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen’s College) से की है। इसके बाद वह उन्होंने अमेरिका के हॉर्वर्ड (Harvard) में अपनी शिक्षा पूरी की। होशियार छात्र होने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप और अवॉर्ड भी मिले हैं।