ताजमहल को लेकर हो रहे विवाद के बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर जंग सी छेड़ दी है। केआरके का कहना है कि ताजमहल को जल्द ध्वस्त करना चाहिए। इसी के साथ केआरके ने कहा कि अगर विश्व हिंदू परिषद करे कि रेडफोर्ट भी एक मंदिर था। तो उन्हें बहुत खुशी होगी। उनके ट्वीट पर बीजेपी ने उन्हें घेरा है।

इस मुद्दे को लेकर केआरके ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा,”अगर विश्व हिंदू परिषद कह दे कि लाल किला भी मंदिर हुआ करता था तो मुझे बड़ी खुशी होगी। इस बात के लिए मैं विश्व हिंदू परिषद का समर्थन करूंगा।”

इस ट्वीट पर अंकित नाम के यूजर ने लिखा,”आपका समर्थन इस साल के आईपीएल में विराट कोहली के योगदान जितना बड़ा होगा।” गगनदीप कालड़ा ने लिखा,”भाई विहिप वाले तो ये भी कह रहे हैं कि आपका नाम कमल कुमार है।”

दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा,”ताजमहल को गिराकर मंदिर बनाने के लिए विहिप इलाहाबाद हाईकोर्ट गया। बहुत खूब। मैं इस पर विहिप का पूरा समर्थन करता हूं। ये होना ही चाहिए और जल्दी होना चाहिए।” केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें जमकर भला बुरा कहा।

सरकार पर कसा तंज तो मिले ऐसे जवाब: एक और ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा,”आज अगर आप देश में बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति बनना चाहते हैं तो BJP में शामिल हो जाएं और विपक्षी नेताओं को गाली देना शुरू कर दें। भाजपा आपको पुलिस कोर्ट से बचाने की गारंटी देगी और आपको वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान करेगी।” केआरके ने ये बात तेजिंदर बग्गा मामले को लेकर कही। जिसपर भाजपा ने उन्हें घेरा।

अभिषेक चौधरी नाम के यूजर ने लिखा,”क्या आप बंगाल, केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी ऐसा ही कह सकते हैं। कैसे उन्हें निशाना बनाया जाता है और उनकी हत्या कर दी जाती है। ये शर्म की बात है कि आप आम तेजिंदर बग्गा मामले में आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। आप राजनीतिक प्रतिशोध कर रही है अगर ऐसा है तो ज्यादातर राजनेताओं को सलाखों के पीछे होना चाहिए। कोर्ट को फैसला करने दो।

बता दें कि 7 मई की देर शाम तेजिंदर बग्गा ने मोहाली हाई कोर्ट से जारी वॉरेंट के खिलाफ पंजाब-हरियाणा कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई में बग्गा की गिरफ्तारी को 10 मई तक रोकने का फैसला सुनाया है।