एक्टर केआरके 10 दिनों तक जेल में रहने के बाद रिहा हो गए हैं। बाहर आते ही वो अपने ट्वीट के जरिए लोगों के साथ पहले की तरह ही अपने विचार साझा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए कहा है कि देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है। जिसपर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने लिखा,”मैं जल्द ही राजनीति ज्वाइन करने की सोच रहा हूं। क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं।” केआरके के ट्वीट पर लोग उन्हें राजनीति में शामिल होने के लिए पार्टी के नाम सुझा रहे हैं। वहीं कुछ ने हमेशा की तरह केआरके की खिंचाई की है। मोहम्मद सिद्दिकर ने लिखा,”आपको अलिखित नियम और शर्त पर जेल से रिहा किया गया था। बॉलीवुड में आपका उतना ही योगदान है जितना मोदी जी का रूस और यूक्रेन को युद्ध रोकने में रहा।”
ऋषि बागड़ी ने लिखा,”भाई तुम जहां हो वहीं वहीं ठीक हो। वहां बैठ कर दीमक की तरह बॉलीवुड को खोखला करते रहो।” असित नाम के यूजर ने लिखा,”सीधा बोलो न बॉलीवुड वालों ने बर्बाद कर दिया तुम्हें। अभी उनके खिलाफ कुछ भी बोलना तुम्हारे लिए बुरे सपने से कम नहीं।”
बता दें कि केआरके अपने पुराने ट्वीट को लेकर ही जेल में रहकर आए हैं। बाहर आने के बाद भी उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो बदला लेने के लिए आ गए हैं। हालांकि चंद घंटों में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए ये भी बताया कि उन्होंने 10 दिनों तक जेल में खाना नहीं खाया, वो केवल पानी पीकर रहे हैं। जिस कारण वो काफी कमजोर हो गए हैं।
साल 2020 के ट्वीट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी
केआके ने साल 2020 में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। जिसे लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज थी। हालांकि उसी साल से केआरके दुबई में रह रहे थे। 29 अगस्त को वो मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए, जहां से मुंबई की मलाड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनपर एक एक्ट्रेस द्वारा शोषण का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। हालांकि शोषण मामले में उन्हें पहले ही जमानत दे दी गई और फिर कुछ दिन बाद उन्होंने अन्य मामले में भी रिहा कर दिया गया।