एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जिसके कारण उन्हें हाल ही में जेल में रहना पड़ा। लेकिन बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने बेबाक विचार सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया। अब केआरके ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने फिल्म को डिजास्टर बताते हुए कहा है कि इसके लिए करण जौहर उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।

केआरके ने ट्वीट किया,”मैंने फिल्म #Brahmastra का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं जा रहे हैं। तो ये डिजास्टर ही हुई। उम्मीद करता हूं बाकियों की तरह करण जौहर इसके लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।” केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और उनकी खिचाई करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि फिल्म हिट है और इसका सिक्वल भी आ रहा है, तुम नेगिटिवी फैलाना बंद करो।

बता दें कि केआरके साल 2020 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान को लेकर किए आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किए गए थे। जिसके बाद अब लोगों का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड के लोगों से डर लगने लगा है, इसलिए उन्होंने फिल्म का रिव्यू नहीं किया।

‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही सप्ताह में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। हालांकि तमाम लोगों ने फिल्म के डायलॉग को खराब बताया है। वहीं आलिया के किरदार को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनाए जा रहे हैं। बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के आस-पास पहुंचने वाला है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, ब्रह्मास्त्र ने भारत में सभी भाषाओं में 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन 410 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर टीम और फैंस को बड़ी उम्मीद है। बॉलीवुड में चल रही क्राइसेस के दौरान ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंडस्ट्री के लिए बड़ी उम्मीद बनकर आया है

जहां एक तरफ केआरके ने फिल्म को डिजास्टर बताया तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म की कमाई के आंकड़े को फर्जी बताया है। कंगना कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार को बड़ी हिट हो गई। यही नहीं इसने तीन गुना मुनाफा भी कमा लिया, वो भी 250 करोड़ (वो भी एक नकली आंकड़ा)।”