फिल्ममेकर हंसल मेहता ने साझा किया कि कैसे उन्हें फिल्म ब्रह्मास्त्र की टिकट पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि टिकट नहीं मिलने के बावजूद, हंसल मेहता को ने आखिरकार एक थिएटर में फिल्म देखने का मौका मिल ही गया। मेहता ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें टिकट लाइन में लंबी वेटिंग के कारण लेट नाइट शो देखने को नहीं मिला, लेकिन उन्होंने ब्राह्मस्त्र का मॉर्निंग शो देखा।
हंसल मेहता ने लिखा,”मुझे ब्रह्मास्त्र बहुत अच्छी लगी। पिछली रात के शो के लिए टिकट न मिलने के बाद, मुझे और भी अधिक मजा आया, लगभग 60-70% फुल मॉर्निंग शो के लिए सिनेमा हॉल में जाना अच्छा अनुभव था। बाद के शो के लिए उसी मल्टीप्लेक्स में लंबी लाइनें लग गईं।”
फिल्म की तारीफ करते हुए हंसल मेहता ने लिखा,”अयान मुखर्जी, करण जौहर, नमित मल्होत्रा के जज्बे और लगन को नमन। मुझे वाकई उम्मीद है कि यह फिल्म अद्भुत काम करेगी।” इसके अलावा उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी तारीफ की।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र, एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरने की राह पर है। लगभग 75 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत के बाद, कहा जा रहा है कि फिल्म ने अन्य भाषाओं से 4 करोड़ रुपये और हिंदी में 38-39 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। जिससे अब तक की कुल कमाई 42-43 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस हफ्ते के अंत तक फिल्म के हिंदी वर्जन से लगभग 105 करोड़ रुपये के बड़े कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, ये देखते हुए कि फिल्म 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, इसे ब्लॉकबस्टर घोषित किए जाने से पहले अभी भी काफी सफर तय करना बाकी है।
सोशल मीडिया पर नहीं मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि ये फिल्म पहले दिन में 3.40 मिलियन डॉलर कमाकर बड़ी ओपनर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। एक रिपोर्ट में तो फिल्म से सिनेमाहॉल को 800 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात भी कही जा रही है।
इस मामले में पीवीआर सिनेमा के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की खबरें मीडिया में देखकर हैरान हैं। उनका कहना है कि पीवीआर ने पहले ही दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ से बॉक्स ऑफिस पर 8.18 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।