खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले एक्टर कमाल आर.खान इन दिनों लगातार बॉलीवुड पर निशाना साधे हुए हैं। केआरके इन दिनों फिल्म ‘शमशेरा’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के रिव्यू दे रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को लेकर पहले भी कई बयान दिए हैं। जिनमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड 2023 या 2024 से ज्यादा नहीं चलने वाला है। अब उनका कहना है कि बॉलीवुड के लोगों को बेकार फिल्में बनाने की अपनी गलती को मान लेना चाहिए।
केआरके ने लिखा,”बॉलीवुड के लोग अपनी गलतियों को मानने को तैयार नहीं हैं, बल्कि जनता पर उनकी वाहियात घटिया फिल्में न देखने का आरोप लगा रहे हैं। अगर वो अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं कर सकते तो वे सुधार नहीं कर सकते और अच्छी फिल्में नहीं बना सकते। इसका मतलब है कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ने वाली है।”
इसके अलावा केआरके ने अन्य ट्वीट में लिखा,’ फ्लॉप फिल्म के अभिनेता/निर्देशक का बयान ये होना चाहिए कि प्रिय दर्शक, हमें वास्तव में खेद है कि हम आपके लिए एक अच्छी फिल्म नहीं बना पाए। लेकिन हम गलतियों से सीखने का वादा करते हैं और भविष्य में अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जो आपका मनोरंजन करेगी। इसके बजाय वे लोगों को बेवकूफ कहते हैं।”
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। गणेश कमथ ने लिखा,”दरअसल मुझे हैरानी हो रही है कि ये लोग कह रहे हैं कि तुम्हें थिएटर जाना चाहिए। फिल्म देखनी चाहिए और तय करना चाहिए। इन्हें लगता है जनता बेवकूफ है।” जॉ मिन शेन ने लिखा,”बॉलीवुड लिखने की बजाय तुम सीधा संजय दत्त क्यों नहीं लिख देते। साउथ की फिल्म हाल ही में बेहतरीन फिल्मों के साथ अच्छा कारोबार कर रही है, लेकिन ये हावी नहीं हो सकती। क्योंकि बाहुबली, आरआरआर, KGF जैसी हिट फिल्में ज्यादा ड्रमेटिक और लॉजिक से परे हैं, जिन्हें दर्शक जल्द ही रिजेक्ट करने वाले हैं।
मनोज नाम के यूजर ने लिखा,”आदरणीय सर, एक देशद्रोही नाम की फिल्म है। सुना है एक्टर ने काफी मेहनत और अच्छी एक्टिंग की है। प्लीज आप रिव्यू करें।” अजातु शत्रु ने लिखा,”हां सर, मुझे अच्छी तरह याद है कि आपने अपने महाकाव्य ब्लॉक ब्लस्टर देशद्रोही के बाद दर्शकों से इस तरह की माफी मांगी थी।”
