अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’और अजय देवगन की फिल्म ‘थैंकगॉड’ एक साथ रिलीज हुई। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ पर भारी पड़ गई। ‘रामसेतु’ का पहले दिन का कलेक्शन 15.25 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि ‘थैंकगॉड’ की ओपनिंग केवल 8.10 करोड़ रुपये की ही हो पाई। अब इस आंकड़े को लेकर फिल्म एक्टर कमाल आर.खान ने अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”मैं थैंकगॉड का सही कलेक्शन बताने के लिए अजय देवगन, इंदर कुमार और भूषण कुमार की तारीफ करता हूं। और अक्षय कुमार को बधाई देता हूं रामसेतु का झूठा कलेक्शन बताने के लिए, जैसे करण जौहर ने किया था। लेकिन फिर भी अक्की की फिल्म ब्रह्मास्त्र की तरह बर्बाद ही होगी।”

दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा,”तरन आदर्श ने रामसेतु को औसत दर्जे की और बकवास बताया। और फिल्म ने पहले ही दिन 12.50 करोड़ कमा लिए। लेकिन उन्होंने थैंकगॉड को मास्टरपीस बताया और फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ ही कमाए।” इसके अलावा केआरके ने फिल्मों को लेकर अपने प्रेडिक्शन का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘थैंकगॉड’ पहले दिन 6-9 करोड़ कमा सकती है और ‘रामसेतु’8-11 करोड़।”

केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म का रिव्यू करते हुए अक्षय कुमार को कनेडियन बताते हुए खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास का मजाक बनाया गया है।

केआरके का कहना है कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी जो फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के भी डायरेक्टर हैं उन्होंने कसम खा ली है कि अक्षय कुमार और उन्हें मिलकर भारत के इतिहास का सत्यानाश कर देना है।

केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रजत नाम के यूजर ने लिखा,”अजय देवगन हमेशा ही सही कलेक्शन देते हैं, दिखावा करने के लिए बढ़ाते नहीं हैं।” मनीषा रावत ने लिखा,”भाई कम से कम तुम्हारी फिल्म की तरह नहीं थी जो किसी ने देखी तक नहीं आजतक। ये फिल्म फ्लॉप होकर भी तुम्हारी से ज्यादा बिजनेस करेगी।”