अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले 1 जून को गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। अब इस बात पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने अक्षय कुमार पर तंज कसा है।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”अब अक्की पूरी तरह से बीजेपी पर निर्भर है। वो बीजेपी नेताओं के लिए दिल्ली में फिल्म पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहा है। उसे लग रहा है कि बीजेपी लोगों से उसकी फिल्म देखने को कहेगी, जैसे बीजेपी ने कश्मीर फाइल्स के वक्त किया था। देखते हैं कैनेडियन अक्की बाला सम्राट इसमें कामयाब होगा या नहीं।”
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं। गौरव सोनी नाम के यूजर ने लिखा,”फिर बकवास कर दी आपने। इतना मत बोलो कि पब्लिक आपको घर में घुसकर मारे। संभल जाओ अभी, नहीं तो आप दुबई से भी बाहर हो जाओगे।” मनी नाम के यूजर ने लिखा,”ठीक कर लीजिए सर, कैनेडियन गुटखा अक्की बाला सम्राट।” शुभम सौरभ ने लिखा,”कभी-कभी आप भी सही बात कह देते हो।”
मिल्लू त्रिवेदी ने लिखा,”अपनी फिल्म को हिट करने के लिए करेगा ही ना भाई। अब तुम्हारी तरह थोड़ी है कि खराब फिल्म का भी पैसे लेकर अच्छा रिव्यू कर दो। आपके पास तो इस महीने हीरोपंति और भूल भुलैया के 50 लाख आ गए हैं। बदल जाओ, लोगों को पता है कि आप पैसों के लिए कर रहे हो।”
अनुराग नाम के यूजर ने लिखा,”अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे तो क्या देशद्रोही-2 देखने को बोलेंगे।” अमन राज ने लिखा,”इंडस्ट्री में कोई अक्की से बड़ा चमचा नहीं है, उसके फैंस के लिए बुरा लग रहा है। अब बहुत हो गया है, अपना हीरो सोच समझकर चुनो।” इसके अलावा कई लोगों ने केआरके की भी खिंचाई की।
क्या है मामला? दरअसल अक्षय कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का फैसला लिया है। 1 जून को गृहमंत्री समेत अन्य केंद्रीय मंत्री फिल्म को देखेंगे। इनके साथ-साथ कई उच्च पदों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी वहां मौजूद रहेंगे।