बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स केआरके उर्फ कमाल आर. खान आए दिन अपने बयानों और ट्वीट के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिल्मों के साथ ही स्टार्स का भी रिव्यू करते नजर आते हैं। केआरके ने अपने रिव्यू में फिल्मों और स्टार्स को जमकर लताड़ लगाते हैं। जब रोस्टिंग की बात आती है।
तो वह किसी को नहीं बख्शते चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या फिर आमिर खान ही क्यों न हों। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में केआरके ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर ट्वीट किया है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जो एक्टर्स के अंधे भक्त हैं और जिनके लिए एक्टर्स भगवान हैं,वो मुझे अनफॉलो कर दें। मैं हाथ जोड़ कर रिक्वेस्ट कर रहा हूं। मैं यहां सिर्फ उन लोगों के लिए हूं। जो किसी के फैन नहीं हैं और सच सुनने को तैयार हैं। मेरे लिए अभिनेता भी इंसान हैं,भगवान नहीं। इसलिए उन्हें सच सुनना चाहिए।’
फिल्म कांटारा एक्टर को लेकर कही यह बात
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म कांटारा अभिनेता ऋषभ शेट्टी बॉलीवुड लोगों को सुपरहिट फिल्म बनाने का तरीका सिखाने के लिए मुंबई में एक सेमिनार करना चाहते हैं। दुर्भाग्य से कोई भी बॉलीवुड वाला उनके सेमिनार में शामिल नहीं होना चाहता और न ही उनसे कुछ सीखना चाहता है और न ही उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखने की इच्छा रखता है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन केआरके जी आप तो खुद अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं।’ आदिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘एक्टर के भक्त थिएटर नहीं जाते। जैसे आप जाते हैं।’ गगन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप भी तो शाहरुख के बड़े फैन हैं।’ भक्ति नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप भी उनको फॉलो करना बंद कर दो। रिव्यू देना भी बंद कर दो।’