सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट कर रही है। तारा-सकीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग ली और अब फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।

इस फिल्म के जरिए सनी देओल ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी याद दिला दी है। केआरके ने ‘गदर 2’ की सफलता का असर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ पर पड़ने की भी बात कही है।

गदर की सफलता पर क्या बोले केआरके

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “गदर 2 की सफलता ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को बुरी तरह तबाह कर दिया है। 2 खराब गानों और गदर 2 की सुनामी ने जवान का सारा हाइप खत्म कर दिया है। यानी शाहरुख खान और सनी देओल की 30 साल पुरानी दुश्मनी 21वीं सदी में प्रवेश कर चुकी है।”

बता दें कि शाहरुख खान और सनी देओल के बीच दुश्मनी की शुरूआत फिल्म डर से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि डर’ में शाहरुख खान ने विलेन का रोल अदा किया था। इस फिल्म में सनी देओल जूही चावला के अपोजिट थे। जब फिल्म रिलीज हुई तो हर कोई शाहरुख खान की तारीफ कर रहा था। जिससे सनी देओल गुस्सा हो गए थे। और इसके बाद उन्होंने कभी शाहरुख खान से बात नहीं की।

वहीं केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “सनी पाजी जी ये बॉर्डर 2 की शुरुआत करने का 100 प्रतिशत सही समय है। अगर आपके पास कहानी नहीं है तो कोई समस्या नहीं है। आप लोग बस एक्शन सीन और गानों की शूटिंग शुरू कर दीजिए। कुछ समय बाद कुछ और सीन शूट करिएगा. इसके बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी।”

कब रिलीज होगी जवान

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के दो गाने ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी हैं।