एक्टर कमाल आर.खान ने एक बार फिर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से पंगा लिया है। केआरके ने ट्विटर पर शाहरुख खान को बुढ़ा कहा है। केआरके का कहना है कि शाहरुख को अब एक्शन फिल्में नहीं करनी चाहिए। जिसके बाद शाहरुख के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। इसके अलावा केआरके ने रणबीर कपूर का भी मजाक उड़ाया है।
केआरके ने ट्विटर पर शाहरुख खान का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें शाहरुख ने कहा कि वो रोमांस करने के लिए बूढ़े हैं लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए नहीं। इसपर केआरके ने लिखा,”अरे भाई जान!ऐसा न करो। बुढ़ापे में हड्डी टूट गई तो जुड़नी मुश्किल हो जाएगी।” इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा,”भीख मांगना बुरी बात है, लेकिन लेजेंड के बारे में नेगिटिव बातें लिखकर पैसा कमाना सही तरीका है।”
यासिर खान ने लिखा,”जो खुद बचपन से विग (नकली बाल)पहन रहा है, जिनका बालों और बॉडी बिल्डिंग से दूर तक का नाता नहीं वो एक्शन और रोमांस की बकवास कर रहा है। वो भी कुछ लाइक्स के लिए।”
सुप्रिया जयप्रकाश ने लिखा,”कमाल आर. खान दूसरों की उम्र का मजाक बनाना बंद कर दो। तुम खुद भी बूढ़े हो और तुम्हारी बीवी भी बूढ़ी है। एक दिन सबको बूढ़ा होना। मैंने खुद लोगों को तुम्हारी उम्र का मजाक बनाते देखा है। तुम खुद को सबसे बड़ा क्रिटिक कहते हो। तो कृप्या अपना काम गरिमा के साथ करें।”
रणबीर कपूर के बालों का बनाया मजाक: केआरके ने रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके बालों का मजाक बनाया है। केआरके ने लिखा,”रणबीर भाई ये वाली विग बढ़िया है। ऐसी ही लगाया करो, मस्त लग रहे हो।” केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की है। सोनू नाम के यूजर ने लिखा,”आपसे अच्छा और सस्ता विग कौन ही लगाता है भाई।”अन्य यूजर ने लिखा,”कम से कम आपके वाले से तो लाख गुना बेहतर है।”
केआरके ने रणबीर के बालों का मजाक बनाया तो तमाम यूजर्स ने उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर की। जिनमें केआरके के सिर पर काफी कम बाल नजर आ रहे हैं। इसी के साथ यूजर्स ने उन्हें गंजा भी कहा।