देश भर में पांच राज्यों में चुनाव हैं ऐसे में राजनीति का माहौल काफी गर्म है। पारा चढ़ा हुआ है तंज और प्रितिक्रियाओं का दौर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने अपनी पार्टी की जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की और कहा है कि भयमुक्त, दंगामुक्त और अपराधमुक्त राज्य के लिए मतदान जरूर करें।
योगी आदित्यनाथ का ये ट्वीट वायरल हो गया और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। इसी बीच फिल्म मेकर केआरके ने भी योगी जी पर सवाल उठाया है। पहले जानिए योगी आदित्यनाथ ने क्या ट्वीट किया।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें… पहले मतदान, फिर जलपान…’
उनके इस ट्वीट पर केआरके ने लिखा, ‘सर योगी आदित्यनाथ, आपके खिलाफ 138 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में भयमुक्त सरकार कैसे होगी? ऊपर वाला यू.पी. के वोटरों को सदबुद्धि दे!’
इसके साथ ही केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज उन सभी इलाकों में जहां वोटिंग हो रही है, सुबह सुबह सभी नेताओं ने भगवान की पूजा की टीवी चैनल्स के कैमरों के सामने! यानी कि इनके लिए पूजा भी पब्लिसिटी का एक ज़रिया है! ये लोग पूजा भी जनता को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए ही करते हैं!’
केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स योगी जी को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे है और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। नरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘केआरके लगता है तुम्हें है तुम्हें भी बाबा जी का बुल्डोजर याद आ रहा है…’
आर्यन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बाबा से क्यो पंगा ले रहे हो केआरके भाई…’
मयंक नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है। ये बात को यहां हर कोई मानता है। लेकिन कमाल राशिद खान तुम क्रूर रवैये के लिए जाने जाते हो. इसे बेहतर करने की कोशिश मत करो।’
अजय कुमार नाम के एक यूजर ने केआरके के लिए लिखा, ‘तुम वकील कबसे बन गए।’ उमा सिंह भदौरिया ने लिखा, ‘ये तुमसे किसने कहा.. रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव अधिकारी भाड़े का काम करते हैं. पिछले 5 सालों में सभी ने दंगामुक्त यूपी देखा है. अपराधी सलाखों के पीछे हैं. जमीन पर जाकर देखें https://realities.आपने भारत छोड़ने की योजना बनाई है अगर ये ही सरकार दोबारा आती है.. यह आपकी नफरते और छोटी सोच दिखाता है। दुख की बात है।’