अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘थैंकगॉड’ लाख उम्मीदों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। इसे लेकर एक्टर कमाल आर.खान ने अजय देवगन पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म को लेकर कहा कि जब फिल्म पिटती है तो लोग एक-दूसरे के नाम लेने लगते हैं।
केआरके ने ट्वीट में लिखा,”जब फिल्म फ्लॉप होती है तो ये होता है। सभी ने फिल्म से इनकार किया है। अजय देवगन कह रहे हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के हीरो हैं। सिड कह रहे हैं कि ये अजय देवगन की फिल्म है। डायरेक्टर कह रहा है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार जिम्मेदार है, क्योंकि उसने प्रमोशन नहीं किया।”
क्या बॉलीवुड में अक्षय कुमार की जगह ले रहे कार्तिक आर्यान?
केआरके यहीं नहीं रुके। उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि अक्षय की जगह अब फिल्मों में कार्तिक को क्यों लिया जा रहा है। वो इसे लेकर रिव्यू भी करने वाले हैं। केआरके ने लिखा,”अक्की की जगह कार्तिक ने भूलभुलैया-2 की। कार्तिक ने हेराफेरी-3 भी साइन कर दी अक्षय कुमार को रिप्लेस करने के लिए। कार्तिक ने हाउसफुल की अगली फिल्म भी साइन की है। ये भी जल्द सबको पता चल जाएगा। मतलब कार्तिक ने तीन फिल्मों में अक्की की जगह ले ली है। लेकिन क्यों? क्या कारण है? मेरा रिव्यू जल्द आ रहा है।”
बॉलीवुड पर साधा निशाना
बता दें कि इन दिनों साउथ फिल्म ‘कांतारा’ बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही है। इस फिल्म के एक्टर का नाम लेकर केआरके ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। केआरके ने लिखा,”फिल्म कांतारा एकट्र रिक्षभ शेट्टी बॉलीवुड के लोगों को सुपर हिट फिल्में कैसे बनाए, ये सिखाने के लिए मुंबई में सेमिनार करना चाहते हैं। दुर्भाग्य से कोई बॉलीवुड वाला उनके सेमिनार में नहीं जाना चाहता, न ही उनसे कुछ सीखना चाहता और न उन्हें मिलना चाहता।”
केआरके के पोस्ट पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है। ओमकार ने लिखा,”ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोचा देशद्रोही देखते वक्त कहीं सर्वर ओवरलोड होकर क्रैश हो न जाए। तो उन्होंने रिस्क ही नहीं लिया।”
प्रमोद गुप्ता ने लिखा,”लोगों का मोह भंग हो चुका है, सब जुबां केसरी एक्टर्स से।” अन्य यूजर ने लिखा अब जनता ही खुश नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस पर अपना पैसा बर्बाद नहीं किया।