इस वक्त तमाम एक्टर्स, क्रिकेटर्स, सिंगर को लेकर चीटिंग के खुलासे के दावे किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के डेटिंग और हुकअप्स को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी कथित तौर पर 17 साल की करीना कुबिलियूट को डेट कर रहे हैं। इनके अलावा करण पर भी आरोप लग रहा है कि वो किसी अमेरिकन एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में हैं और अपनी पत्नी को चीट कर रहे हैं। माही विज से तलाक के बाद जय भानुशाली को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 20 साल की लड़की के साथ माही को चीट किया था। इसी बीच फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके की चैट भी वायरल हो रही है। जिसमें वो एक लड़की से मिलने के लिए कह रहे हैं। उस लड़की ने खुद इंस्टाग्राम हैंडल पर केआरके की चैट वायरल की है।

सिमरन नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो खुद नजर आ रही है और वीडियो पर लिखा है, “जब सब आदमी का खुलासा हो ही रहा है…” इसके बाद वीडियो में केआरके की प्रोफाइल नजर आती है और फिर उनके मैसेज। जिनमें शुरुआत केआरके की तरफ से की गई है।

इसके बाद केआरके ने सिमरन की तारीफ की है। सबसे पहले उन्होंने लड़की को क्यूट लिखा है और फिर पूछा है कि क्या वो एक्ट्रेस है। केआरके ने फिर उससे पता पूछा और ये पूछा कि क्या वो मुंबई में रहती है। फिर उन्होंने लिखा है, “तो फिर कल आ जाओ।” इन सबके बीच केआरके ने उस लड़की को अपना नंबर भी दिया है।

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया से ब्रेकअप की खबरों के बीच नूपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे वीर पहाड़िया

फुकरा इंसान की भी चैट वायरल?

बता दें कि इस वक्त एक और चैट वायरल हो रही है, जिसमें ऊपर फुकरा इंसान का नाम लिखा है। कथित तौर पर फुकरा इंसान यानी अभिषेक मलहन ने लड़की के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की है, इतना ही नहीं उसके साथ अश्लील बातें तक की। जैसे ही चैट वायरल हुआ, अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर साफ किया है कि वो उनकी चैट नहीं, क्योंकि वो एप्पल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि चैटएं ड्रॉयड फोन से की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ वाली शरबानी मुखर्जी अब कहां हैं, ‘बॉर्डर’ रिलीज होते ही बन गई थीं क्रश

अभिषेक ने वीडियो में कहा है कि अगर तुमको कहीं मेरी चैट दिखे और उसमें एंड्रॉयड का इमोजी दिख जाए, तो वहीं समझ लेना वो मेरी चैट नहीं है। उन्होंने बड़े ही हल्के फुलके अंदाज में ये कहा। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने कमेंट किए। कई यूजर्स ने लिखा कि जितना भी सफाई दे लो, अब तो सच्चाई बाहर आ ही गई। वहीं उनके सपोर्टर्स का कहना है कि वो अभिषेक पर विश्वास करते हैं वो ऐसी हरकत नहीं करेंगे।