कमाल आर खान किसी फिल्म का रिव्यू ना करें ऐसा होना जरा मुश्किल है। हाल ही में उन्होंने शाहरुख कान की फिल्म ‘पठान’ को डब्बा बताया है। इसके साथ-साथ उन्होंने किंग खान को लेकर भी बड़ी बात बोली है। केआरके ने ट्विटर का सहारा लेते हुए फिल्म पठान की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि ये फिल्म फ्लॉप होने वाली है।
केआरके ने लिखा, ‘पठान निश्चित तौर पर एक बड़ा डिजास्टर होने वाली है। ये फिल्म TOH यानी थग्स ऑफ हिन्दुस्तान से भी ज्यादा पिटने वाली है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं फिल्म का रिव्यू करना बंद कर दूंगा।’ उनके इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।
आशुतोष नाम के एक यूजर ने लिखा, ”ना तूने देश छोड़ा ना ही तू फिल्म रिव्यू करना छोड़ेगा।” जिसपर केआरके ने जवाब देते हुए लिखा, ”कृप्या चिंता न करें, अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़ दूंगा। कृप्या राजनाथ के बाउंसर की प्रतीक्षा करें।”
इसके अलावा केआरके ने शाहरुख खान को लेकर लिखा, ”शाहरुख खान को देशभक्ति का भूत चढ़ा है। अगर देश को बचाना है तो बॉर्डर पर जाकर चाइना की मिलिट्री से लड़ो। थिएटर में ज्ञान न दो।”
आपको बता दें कि लंबे समय के बाद शाहरुख खान पर्दे पर दिखने वाले हैं। दर्शक इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। उनकी फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित की है।
इस फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज हो चुका है। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी थी। ट्रेलर में शाहरुख का लुक काफी हटके और दमदार लग रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया आदि नजर आने वाले हैं।