कवि कुमार विश्वास इस वक्त अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्होंने रामकथा सुनाते वक्त आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथ को कुपढ़ कहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद ट्विटर पर #Shame_on_kumarvishwas ट्रेंड करने लगा। हालांकि इसके बाद कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर कर अपने बयान को लेकर माफी मांगी। इस मामले में अब एक्टर व फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान ने कुमार पर तंज कसा है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”प्रोफेसर डॉ.कुमार विश्वास जी ने एक सभा में बड़ी शान से कहा कि RSS वाले अनपढ़ हैं और वामपंथी कुपढ़। इसलिए ये दोनों ही लड़ते रहते हैं। मतलब ज्ञानी सिर्फ एक कुमार जी हैं।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं। एक ने कुमार विश्वास को रावण कह दिया।

एक यूजर ने लिखा,”खुद को वाल्मिकी से कम नहीं समझता है, लेकिन आचरण रावण वाला है। सिंहासन प्रिये।” सुभ्रता नाम की यूजर ने लिखा,”कुमार विश्वास ने सच कहा और सच कड़वा है।”

क्या बोले थे कुमार विश्वास?

कुमार विश्वास विक्रमोत्सव के मौके पर उज्जैन रामकथा सुनाने पहुंचे थे। कथा सुनाते वक्त कुमार से एक आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति ने बजट को लेकर उनसे सवाल कर लिया। जिसके जवाब में कुमार ने कहा,”मैंने कहा कि रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए।” इसपर उसने दूसरा सवाल किया कि रामराज्य में बजट कहां आता था? इस पर कुमार विश्वास ने कहा,”समस्या तो यही है कि वामपंथी तो कूपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो।”

कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा,” इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। वामपथी कूपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है। और एक ये वाले हैं जो कहते हैं कि हमारे वेदों में… पर देखें नहीं है कि कैसे हैं।”

बाद में दी सफाई
कुमार विश्वास ने अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा,”मैंने जो कहा, जिस सन्दर्भ में कहा, उसी तरीके से समझा जाए! इसके बावजूद किसी ने कुछ और अर्थ निकाला है तो मैं क्षमा मांगता हूं! मैंने यह टिप्पणी अपने कार्यालय में कार्यरत एक लड़के के लिए की थी जो संघ से जुड़ा हुआ है लेकिन पढ़ता-लिखता कम है और बोलता अधिक है।”