22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को नहीं बख्शा। भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उन्हें करारा जवाब दिया गया, जिसके बाद पाक ने भी देश पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इसे प्रोपेगेंडा बता रही थी, लेकिन अब एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है।

केआरके ने एक्स पर लिखा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि इंडिया पाकिस्तान का वॉर एक प्लान किया गया पब्लिसिटी स्टंट था!” केआरके ने जैसे ही ये ट्वीट किया यूजर्स  ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। रुपाली नाम की यूजर ने लिखा, “हे भगवान आप कैसे इंसान हो आपको शर्म भी नहीं आती क्या?” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई तुमको तो ये भी लगा होगा कि देशद्रोही हिट होगी। हुई क्या?”

केआरके ने पीएम मोदी को मारा ताना

केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने सिपाही के पोशाक में पीएम मोदी के बैनर की तस्वीर शेयर करते हुए भी कटाक्ष किया है। केआरके ने लिखा, “भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलट ने 6-7 तारीख की रात को अपने राफेल जेट से पाकिस्तान पर हमला किया और सभी आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया। ऐसी बहादुरी के लिए उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए।

नेहा सिंह राठौर ने भी मारा ताना

नेहा सिंह राठौर ने भी पीएम मोदी के बैनर वाली तस्वीर शेयर कर ताना मारा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने तो पहले ही बता दिया था…अब आप खुद देख लीजिए। ऑपरेशन सिंदूर में शहादत फौजी भाइयों ने दी है…लेकिन वोट इन्हें चाहिए। बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दों पर ही होना चाहिए…बस।”

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर हमेशा ही मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करती हैं और ढेर सारे ट्वीट करती रहती हैं। मगर हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोक गायिका लगातार सरकार को घेरे हुए है। जिसके कारण उनके खिलाफ कई शहरों में शिकायत दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि नेहा के खिलाफ 400 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं और अब इसे लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…