जाति-धर्म और भाषा को लेकर पिछले काफी समय से कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा है। महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी-मराठी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। पाकिस्तान के साथ तनाव होने के बाद हिंदू-मुस्लिम विवाद भी खड़ा हो गया था। मंदिर मस्जिद को लेकर अक्सर ही कॉन्ट्रोवर्सी देखने के लिए मिल ही जाती है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा कि वो मुस्लिम नहीं हैं साथ ही धर्म में विश्वास नहीं करते हैं।
केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो समसामयिक मुद्दों, वाद-विवाद और फिल्मों पर अपने विचार रखते रहते हैं। उन्हें अक्सर देखा जाता है कि वो मोदी सरकार और बॉलीवुड सेलेब्स को निशाना बनाने से पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम नहीं हैं और महाभारत जैसी माइथोलॉजी में विश्वास नहीं करते हैं।
बॉलीवुड एक्टर ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं। मैं धर्म में विश्वास नहीं करता हूं। लेकिन बहादुर लोग पसंद हैं मुझे। मुझे रियल चीजें पसंद हैं। मैं महाभारत जैसी माइथोलॉजी में विश्वास नहीं करता हूं।’ केआरके ने ये पोस्ट एक यूजर की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, जिसमें शख्स ने उन्हें मुस्लिम होने की बात कही।
राजकुमार राव की फिल्म को बताया ‘डिजास्टर’
इतना ही नहीं, केआरके ने अपने हाल ही की एक्स पोस्ट में राजकुमार राव की एक्शन फिल्म ‘मालिक’ को रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता दिया है। राजकुमार राव की फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर ने इस फिल्म को लेकर सर्वे किया और इसके बाद दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘सिर्फ 33 प्रतिशत लोग थिएटर में मालिक देखना चाहते हैं। इसका मतलब है कि इसका पहले दिन का बिजनेस 2-3 करोड़ तक हो सकता है। इस लिहाज से इसका लाइफटाइम कलेक्शन 20-25 करोड़ होगा। जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ है तो ये तय है कि ये फिल्म डिजास्टर होगी।’ हालांकि, इस पर ना तो मेकर्स और ना ही राजकुमार राव का कोई रिएक्शन आया है। ऐसे में कुछ भी कहने से पहले फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
2 शादी कर चुके कमल हासन के प्यार में थीं रेखा? एक्टर की पत्नी ने होटल के कमरे में पकड़ा था रंगे हाथ!