बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों अपनी अपकमिंग दो फिल्मों ‘बरेली की बर्फी’ और ‘राब्ता’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कृति ने कहा कि उनकी दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। कृति ने कलर्स खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल से इतर कहा, “मुझे ‘बरेली’ में काम करने में बेहद मजा आया। यह ‘राब्ता’ से बिल्कुल अलग है। मेरा किरदार बेहद मजेदार है। मैं इसमें उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की लड़की का किरदार निभा रही हूं।” इस साल कृति की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से एक सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘राब्ता’ है और दूसरी आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ ‘बरेली की बर्फी’ है।
‘बरेली की बर्फी’ के बारे में उन्होंने कहा, “हमने फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है। केवल दो या तीन गाने ही बचे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं। दोनों शानदार कलाकार हैं।” ‘बरेली की बर्फी’ जुलाई में और ‘राब्ता’ नौ जून को रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘बदला’ में कहा गया कि फिल्म में मेल लीड रोल में संजय दत्त और फीमेल लीड रोल में कृति सेनन नजर आएंगी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ संजय की जगह अमिताभ को कास्ट करेंगे और फीमेल लीड रोल के लिए भी वह कृति सेनन और दिशा पटानी के बीच कनफ्यूज हैं। जानकारी के मुताबिक हाल ही में सिद्धार्थ ने फिल्म की स्क्रिप्ट अमिताभ को सुनाई है और उन्हें फिल्म का कंसेप्ट काफी पसंद आया है।
मनोरंजन जगत की खबरों के लिए क्लिक करें
एक्ट्रेस कृति सेनन ने 2014 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उनका कहना है कि फिल्मों की डबिंग करने से उन्हें नफरत है। लेकिन अब वो इस प्रक्रिया को एंज्यॉय करने लगी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि यह पूरी फिल्म को दोबारा जीने की तरह होता है। अपने सफल डेब्यू के बाद कृति वरुण धवन के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में नजर आई थीं। जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और काजोल भी अहम भूमिका में थे। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा- डबिंग पूरी फिल्म, हर सिंगल इमोशन को एक बार फिर से एक खामोश कमरे में जीने जैसा है। इससे नफरत करती हूं।