बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस रोमांटिक म्यूजिकल मूवी में वह साउथ स्टार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिल्म रिलीज होने से पहले अब मेकर्स और कास्ट इसे प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कृति-धनुष दोनों दिल्ली पहुंचे, जहां वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृति सेनन और धनुष ने फिल्म के साथ-साथ कई अन्य चीजों को लेकर भी बात की। वहीं, एक्ट्रेस ने राजधानी दिल्ली में बिगड़ती एयर क्वालिटी पर भी  चिंता व्यक्त की। दरअसल, कृति खुद दिल्ली की रहने वाली हैं और ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। एक्ट्रेस का कहना है कि यहां की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: जब बीमार सरोज खान ने फर्श पर लेटकर कोरियोग्राफ किया था ‘देवदास’ फिल्म का ये गाना, ऐश्वर्या-माधुरी को उसके लिए मिले थे 17 अवॉर्ड

क्या बोलीं कृति सेनन?

कृति ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुछ भी कहने से कोई फायदा होगा। यह (पॉल्यूशन) बद से बदतर होता जा रहा है। मैं दिल्ली से हूं और जानती हूं कि पहले क्या होता था और अब यह ज्यादा बदतर होता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कुछ करना होगा, वरना यह उस मुकाम पर पहुंच जाएगा जहां हम एक-दूसरे के बगल में खड़े हुए भी नहीं दिख पाएंगे।”

बता दें कि निजी ट्रैकर AQI.in के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की सुबह धुंध की चादर में लिपटी रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 559 दर्ज किया गया । 500 से ऊपर के AQI को आमतौर पर खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है।

धनुष को लेकर क्या बोलीं कृति

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृति ने अपने को-स्टार धनुष के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि धनुष एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं हमेशा से उनकी प्रतिभा और उनके हुनर ​​की फैन रही हूं। मेरा मानना ​​है कि उन्हें अपने हुनर ​​पर बहुत गहरी पकड़ है। वह बहुत बारीकी से काम करते हैं और उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। ऐसे में उन्हें सीन और उन्हें पर्दे पर कैसे उतारा जाए, इसकी समझ और अनुभव है।

बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इसे हिंदी और तमिल में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Harman Sidhu Death: सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का निधन, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा