करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहले एपिसोड में जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। दोनों ने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे। ये एपिसोड काफी चर्चा में रहा।

वहीं अब शो के दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। करण जौहर ने शो में सनी और बॉबी से उनकी फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें कीं।

इसी दौरान सनी देओल और बॉबी देओल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी रहने वाली जंग पर रिएक्ट किया है। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहसबाजी देखने को मिलती है। इन साइडर और आउट साइडर एक-दूसरे पर कुछ ना कुछ बयान देते नजर आते हैं। अकसर स्टार्स को इस मुद्दे पर बात करते देखा जाता है।

सनी देओल और बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर किया रिएक्ट

करण जौहर ने अपने चैट शो में भाई-भतीजावाद विवाद को लेकर देओल ब्रदर्स से सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा कि “मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है। लोगों को स्टार किड्स से जलन होती है। लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते हैं। स्टार किड्स की सक्सेस उनके टेलेंट से आती है। किसी और चीज की वजह से नहीं।”

आगे सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल का उदाहरण देते हुए कहा कि “मैंने और बॉबी ने आज जो बॉलीबुड में हासिल किया है। वो अपने टैलेंट और योग्यता के बल पर किया है। हालांकि इस दौरान सनी देओल ने इस बात को भी स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में उनकी एंट्री उनके पिता ने ही करवाई थी। पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, यह फैमिली सपोर्ट का एक स्वाभाविक पहलू है।”

बॉबी देओल ने कही यह बात

वहीं बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर रिएक्ट करते हुए कहा कि “हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है। हम ब्लेस्ड हैं कि हम धर्मेंद्र के घर पैदा हुए। हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है। स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो।” वहीं सनी देओल और बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सनी देओल ‘गदर 2’ में नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं बॉबी देओल जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आएंगे।