एकता कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण बूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी महिलाओं की इंटीमेट लाइफ के बारे में है। वहीं इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों के अंदर केवल 3.6 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एकता कपूर को उनकी इस फिल्म के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।
एकता कपूर को किया जा रहा ट्रोल
दरअसल एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘प्लीज एडल्ट फिल्में बनाना बंद कर दो। आपने और करण जौहर ने ही पूरे भारत को बिगाड़ा है। आप दोनों की वजह से ही इंडिया मैं ज्यादा तलाक होने लगे हैं।’ इस पर एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाती रहूंगी।’
इसी के साथ एकता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘थैंक यू फॉर कमिंग मेरी क्रेजी पार्टनर रिया द्वारा बनाई गई एक छोटी सी क्रेजी फिल्म है। संस्कृति को बर्बाद करने के लिए ट्रोल किए जाने से लेकर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस द्वारा सराहना किए जाने तक। मैं रोमांचकारी मुद्दों बनी इस फिल्म को किसी अन्य तरीके से नहीं चाहती। यह फिल्म आत्म सुख को बढ़ावा देती है। (यदि आप अपने हाथों पर हाथ रख रहे हैं तो यह किसी भी चीज़ को कैसे बर्बाद कर रहा है।’
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म डेढ़ करोड़ तक की कमाई कर पाई। वहीं रविवार को फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अनिल कपूर के दामाद करण बुलानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर,डॉली सिंह,शिबानी बेदी,शहनाज गिल,कुशा कपिला,अनिल कपूर,करण कुंद्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।