आजमगढ़ की टूटी सड़कों को लेकर सांसद दिनेश लाल यादव कई बार सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। एक बार निरहुआ की मां ने फोन कर आजमगढ़ की टूटी सड़कों को लेकर फटकार लगा दी थी। अपनी मां को समझाते हुए निरहुआ ने कहा था कि जल्द ही ये सड़क बन जाएगी। हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख दिया है। अब दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ की सड़कों की खराब हालत के लिए पूर्व सांसद और सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सपा विधायकों को निकम्मा करार दिया है।

क्या बोले दिनेश लाल यादव?

एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दिनेश लाल यादव यादव से जब आजमगढ़ की सड़कों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जितनी भी सड़कें हैं वो पास हो गई हैं और बरसात खत्म होते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। अभी हमें आए हुए तीन-चार महीने ही हुए हैं, ये जो सड़कों की खराब हालत है इसके लिए पहले की सरकार जिम्मेदार है।

सपा विधायकों को कह दिया निकम्मा

दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में दस-दस विधायक हैं सपा के, सब निकम्मे हैं। वो कहा जाता है ना कि निकम्मा आदमी कुछ नहीं करता, ठीक वैसे ही इन्होंने आजमगढ़ में कोई काम नहीं किया है। दिनेश लाल यादव ने कहा कि इन्होंने तो अपने गांव की सड़क तक नहीं बनवाई है। दिनेश लाल यादव चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उनसे आजमगढ़ को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा था।

चंदौली में सभा को संबोधित करते हुए भी दिनेश लाल यादव ने अखिलेश को घसीटते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिस पर बवाल हो सकता है। दिनेश लाल यादव ने अपने संबोधन के दौरान एक नारा दिया, उन्होंने कहा कि असली यादव देश के, बचे हुए अखिलेश के। दिनेश लाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर यादव देश का साथ देना चाहते हैं बाकी कुछ यादव अखिलेश के साथ हैं।

बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ से दूसरी बार उम्मीदवार बनाया था, जहां उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव के साथ था। दिनेश यह चुनाव जीत गए और सांसद बन गए। आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा का गढ़ मानी जाती रही है। अखिलेश यादव के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद ही यहां उपचुनाव हुए थे, जहां भाजपा सेंधमारी करने में कामयाब रही!