क्राइम शो एफआईआर से लेकर बॉलीवुड फिल्म मर्दानी तक में नजर आ चुकी अदाकारा माहिका शर्मा 26 जुलाई 2021 यानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। माहिका शर्मा अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रही हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं माहिका शर्मा जिन्होंने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत।
कौन हैं माहिका शर्मा
माहिका शर्मा एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं। माहिका शर्मा का जन्म 26 जुलाई 1994 में हरियाणा में हुआ था। महिका के पिता आर्मी से हैं। माहिका विभिन्न चैरिटी और एनजीओ का हिस्सा रही हैं। उन्होंने वेश्यावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से भारत में मानवाधिकारों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए काम किया है।
राहुल गांधी के लिए रखा था उपवास
एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने साल 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्रत रख रही हूं। और देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथ में है। उन्होंने कहा था कि हमारे सनातन धर्म में पत्नी अपने पुरुष की जीत के लिए उपवास रखती है लेकिन राहुल ने अभी तक शादी नहीं की है।
कपिल शर्मा को करना चाहती थी डेट
लॉकडाउन के दौरान माहिका ने कहा था कि लॉकडाउन के इस कठिन समय में और बोरियत की वजह से मुझे कपिल शर्मा को और उनके शो को देखने में मजा आता है। मैं कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की फैन हूं। मुझे कापिल और उसकी हंसी से प्यार है। मैं किसी दिन उसे डेट करना चाहती हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर ऐसे किया था स्वागत
विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर माहिका ने सोशल मीडिया पर एक बिकिनी फोटो पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया था। महिका ने कहा था कि अभिनंदन से तो देश की कोई भी लड़की शादी करना चाहेगी। साथ ही महिका ने विंग कमांडर की फोटो शेयर कर लिखा था कि सलमान, शाहरुख और आमिर को भूल जाइए, हमारा असली हीरो इंडिया आ चुका है।
इन टीवी सीरियल में आ चुकीं हैं माहिका
एक्ट्रेस माहिका शर्मा ‘द सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर’, पुलिस फैक्टरी और तू मेरे अगल बगल है जैसी टीवी सीरिज में काम कर चुकी हैं। महिका ने 2012 की टीवी सीरिज ‘रामायण’ में देवी अम्बा का रोल प्ले किया था।