बिहार के दिग्गज नेता, कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर को निधन हो गया। रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी की पूरी जिम्मेदारी उनके बेटे चिराग पासवान के कंधों पर आ गई है। पिछले साल नवंबर में ही चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था।

दिवंगत नेता रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं। पहली शादी 1960 में राजकुमारी देवी से की थी। उनकी और राजकुमारी देवी की दो बेटियां हैं। 1981 में रामविलास पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक दे दिया। राजकुमारी देवी को तलाक देने के 2 साल बाद 1983 में रामविलास पासवान ने रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली। रीना उस वक्त एयर होस्टेस थीं। चिराग पासवान रीना और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं। चिराग के अलावा रीना और रामविलास की एक बेटी भी है। रामविलास पासवान और राजकुमारी देवी की बेटी आशा के पति अनिल साधु ने लंबे समय तक रामविलास के साथ राजनीति की। फिलहाल अनिल साधु आरजेडी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं।

रामविलास पासवान की पहली पत्नी आज भी खगड़िया जिले में उनके पैतृक गांव के घर पर ही रहती हैं। साल  2019 के लोकसभा के दौरान राजकुमारी देवी ने कशिश न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि चिराग पासवान के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। राजकुमारी देवी ने कशिश न्यूज़ को बताया था चिराग कभी उनसे आशीर्वाद लेने अपने पैतृक गांव नहीं आए। काफी लंबे वक्त से चिराग से मुलाकात नहीं हो पाई। राजकुमारी देवी ने आगे कहा चिराग से उनकी आखिरी मुलाकात लगभग पांच साल पहले चिराग के दादा के निधन के वक्त हुई थी।

चिराग की सौतेली मां राजकुमारी देवी ने बताया था चिराग तो उनसे मिलने अपने पैतृक गांव नहीं आते पर उनकी बेटी और दामाद उनसे मिलने अक्सर गांव आते रहते हैं। जब कशिश न्यूज़ के पत्रकार ने चिराग की सौतेली मां से पूछा कि आप यहां अकेले कैसे रहती हैं? तो जवाब में राजकुमारी देवी कहा था कि गांव-समाज के लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं। राजकुमारी देवी ने कहा, ‘आस-पड़ोस के लोग उन्हें गांव छोड़कर नहीं जाने देते हैं। वे लोग हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं।’ इस इंटरव्यू में राजकुमारी देवी ने रामविलास पासवान के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की थी।