जब केएल राहुल ने करण जौहर के शो में उनकी ही फिल्म को कह दिया ओवररेटेड, सच पता चलने पर हुआ ये हाल
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस शो के दौरान हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसी बातें बोल दीं जिसके बाद खूब बवाल हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को ये शो हटाना पड़ा। इस शो के दौरान केएल राहुल ने भी कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर न सिर्फ करण जौहर बल्कि व्यूवर्स भी हैरान रह गए थे।
दरअसल रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने केएल राहुल से पूछा कि उनकी नजर में एक ओवररेटेड फिल्म कौन सी है? जवाब में केएल राहुल ने करण जौहर की ही फिल्म का नाम लिया और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वो जिस फिल्म का नाम ले रहे हैं वो फिल्म करण जौहर ने बनाई है। केएल राहुल ने जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का नाम लिया था। इस फिल्म से जान्हवी कपूर ने डेब्यू किया था, और इस फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई थी। केएल राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ये फिल्म हाईली रेटेड है या नहीं, लेकिन मैंने ये फिल्म देखी, एक्टिंग वाइज ठीक थी मगर मुझे ये फिल्म नहीं पसंद आई।’ केएल राहुल जितनी देर बोल रहे थे करण सिर हिला रहे थे, और जैसे ही केएल ने बोलना बंद किया करण जौहर ने कहा, ‘थैंक्यू. मैंने वो फिल्म बनाई थी।’ केएल राहुल भौचक्के रह जाते हैं और सोचते हैं कि उन्होंने ये क्या बोल दिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
य
आपको बता दें, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जो घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी करती है, मगर उसके घरवाले उसे ढूंढ़ लेते हैं और उसके पति और बेटे की हत्या कर देते हैं। ये फिल्म मराठी मूवी सैराट का हिंदी रीमेक थी। ओरिजनल फिल्म को काफी सराहना मिली थी और उसे कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। वहीं उसकी कॉपी धड़क को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे।
बात करें केएल राहुल की तो इन दिनों वो अपना बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वो और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी माता-पिता बनने वाले हैं। 2025 में दोनों पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में अथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की, यहां क्लिक करके देखें।