शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में जीत का परचम लहराया। केकेआर ने सनराइजर हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस जीत का जश्न ना केवल टीम ने मनाया बल्कि किंग खान ने परिवार के साथ इसे चियर किया। इस जीत के बाद एक्टर खुशी से झूम उठे। उन्होंने क्रिकेट मैदान में सिग्नेचर स्टेप दिया। गौतम गंभीर के माथे को चूम लिया। इतना ही नहीं, उनका एक वीडियो बच्चों के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बेटी सुहाना के साथ देखा जा सकता है। इसमें दोनों को ही गले लगकर रोते हुए देखा जा सकता है।

कोलकाता नाटइ राइडर्स की जीत के बाद शाहरुख खान खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। भला खुशी भी क्यों ना हो। टीम ने एक दशक के बाद सौरभ गांगुली की अगुवाई में जीता है। केकेआर ने आखिरी बार 2014 में इस ट्रॉफी को जीता था। ऐसे में अब किंग खान की खुशी के मोमेंट के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कभी पत्नी गौरी के साथ तो कभी बच्चों के साथ। इस दौरान एक वीडियो पत्नी गौरी खान के साथ किंग खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो केकेआर की जीत के बाद वाइफ के माथे पर किस कर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

सुहाना खान को गले लगाकर रोए शाहरुख खान

इसके साथ ही, शाहरुख खान का एक वीडियो सुहाना खान के साथ सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो केकेआर की जीत के बाद बेटी को गले से लगाते हैं और दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं। सुहाना पापा के गले लगकर खुशी से रोने लगती हैं। वहीं, किंग खान भी इमोशनल होते हैं। इसके बाद अबराम और आर्यन खान भी पापा शाहरुख के पास आते हैं और उन्हें गले लगाकर बधाई देते हैं। इस दौरान सुहाना पापा को गले से लगाकर कहती दिखाई देती हैं कि वो बहुत खुश हैं। अब किंग खान के परिवार का ये मोमेंट दिल को छू लेता है। फैंस ने भी एक्टर को ढेरों बधाइयां दी है।

ट्रॉफी के साथ दिए पोज

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर IPL 2024 की ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस दौरान एक्टर ने पत्नी गौरी खान और बच्चों के अलावा अनन्या पांडे, शनाया कपूर, मैनेजर पूजा डडलानी के साथ गौतम गंभीर, केकेआर की को ओनर जूही चावला और दोस्तों के साथ पोज दिए। इतना ही नहीं, ग्राउंड पर एक्टर पर मस्ती भरा अंदाज भी देखने के लिए मिला है।

बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पिछले साल यानी कि 2023 एक्टर के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ था। इस साल एक्टर ने तीन हिट फिल्में दी थी। इसमें ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ शामिल थी। तीनों ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किंग खान के लिए ये साल कैसा साबित होता है।