Kisi Ka Bhai Kisi Ki jaan Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया है, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है लेकिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ऐसे में सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मेकर्स ने इस बड़ी उपलब्धि की घोषणा करते हुए देश के भीतर और बाहर अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा दिया है।
सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी द्वाने किया है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद को खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।