किशोर कुमार ने एक के बाद एक कई हिट गाने फिल्म इंडस्ट्री को दिए थे। इस दौरान एक और सिंगर थे जो उनसे पहले और तब बहुत लोकप्रिय हुआ करते थे। उनका नाम था- मोहम्मद रफी। मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की दोस्ती को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। वहीं, दूसरी तरफ दावा किया जाता था कि किशोर कुमार मोहम्मद रफी तो एक-दूसरे को पसंद तक नहीं करते थे और कभी एक-दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं करते थे।

मोहम्मद रफी के निधन पर लगे थे रोने: किशोर के बेटे अमित कुमार ने ‘RJ राहुल’ से बात करते हुए दोनों की दोस्ती का एक किस्सा सुनाया था। तब अमित बहुत छोटे हुआ करते थे और अक्सर अपने बाबा यानी किशोर कुमार के साथ कार्यक्रमों में शिरकत किया करते थे। 31 जुलाई 1980 को मोहम्मद रफी का निधन हो गया था। उनके मुंबई के बंद्रा स्थित घर के बाहर लोगों का तांता लग गया। फैन्स भी उनके अंतिम दर्शन के लिए आने लगे।

किशोर कुमार के पास रफी साहब के गुजर जाने की जैसे ही खबर पहुंची तो वह अपने बेटे अमित कुमार के साथ रफी के घर पहुंचे। यहां रफी साहब की डेड बॉडी को देखने के बाद किशोर कुमार फूट-फूटकर रोने लगे और पैरों से लिपट गए। अमित कुमार ने कहा था कि अपने पिता को ऐसे रोता हुआ देख वो भी बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे। क्योंकि उन्हें संभालना भी बहुत मुश्किल हो गया था।

कैसे मिला था किशोर कुमार के बेटे को गाना: अमित कुमार ने टीवी शो ‘The Kapil Sharma Show’ में बताया था, ‘आरडी बरमन और पिताजी की दोस्ती बहुत कमाल थी। मैंने भी गाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाबा को पता था कि मैं पंचम दा का बहुत बड़ा फैन हूं। वो मुझे अपने साथ ले गए और उन्होंने मुझे कहा कि गाना गाओ।’

अमित कुमार ने आगे बताया कि मैं भी बहुत ज्यादा डर गया था। पिताजी ने मुझे गाड़ी में बहुत लेक्चर दिया। शाम में पंचम दा का फोन आया और बोले कि कल अपने लाडले को भेजो। तो कुछ इस तरह मुझे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गाना मिला था।