आमिर खान और किरण राव भले ही अलग हो गए हो, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। कई मौकों पर दोनों साथ में नजर आते हैं। ‘लापता लेडीज’ की डायरेक्टर अब तक कई इंटरव्यूज में आमिर संग तलाक और रिश्ते पर बात कर चुकी हैं। अब हाल ही में किरण राव ने एक बार फिर नया खुलासा किया है। किरण राव ने बताया कि वो आमिर खान से शादी से पहले एक साल तक एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही थीं। साथ उन्होंने यह भी बताया कि किस दवाब में आकर उन्हें शादी करनी पड़ी थी।
‘शी द पीपल’ के यूट्यूब चैनल से बातचीत में किरण राव ने कहा कि शादी बहुत खूबसूरत चीज है, लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि इन स्थितियों में महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है और अक्सर उसे ही कम समय मिलता है। क्योंकि उनसे पति और परिवार के साथ मधुर संबंध बनाए रखने की उम्मीद की जाती है।
लिव-इन में रहते थे किरण-आमिर
दरअसल इंटरव्यू के दौरान किरण राव से पूछा गया ‘क्या शादी के पीछे की सोच को बदले जाने की जरूरत है?’ इस पर किरण ने कहा कि ‘मुझे हमेशा से लगता है। आमिर और मैं शादी से पहले एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे थे। असल में हमने शादी अपने माता-पिता के कहने पर की थी, उस वक्त हमें पता था कि अच्छी चीज है। अगर हम शादी में होते हुए भी अलग-अलग इंसान के रूप में रह सकें। अपनी अलग पहचान कायम रख सकें। मुझे लगता है कि शादी से आपको कई अच्छी चीजें मिलती हैं। शादी आपको नया परिवार देती है। इससे आपको रिश्ते मिलते हैं और एक सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी भी आती है।’
महिलाओं से ज्यादा उम्मीद की जाती है
वहीं किरण राव ने आगे रिलेशनशिप में बराबरी की जिम्मेदारियां नहीं होने पर कहा कि ‘एक महिला पर कई जिम्मेदारी होती हैं, उसे घर भी चलाना है। परिवार को साथ भी रखना है। महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वह ससुराल वालों के हमेशा टच में रहें। पति के परिवार के साथ हमेशा दोस्ती बनाए रखे। उनसे काफी उम्मीद की जाती हैं और इसके लिए मुझे लगता है कि डिस्कशन होना चाहिए।’
शादी के 16 साल बाद हुए थे अलग
बता दें कि किरण राव और आमिर खान ने साल 2005 में शादी की थी और साल 2021 में दोनों ने आपसी समहती से तलाक ले लिया था। किरण राव ने बताया था कि उन्होंने तलाक के बारे में सोचने के लिए काफी वक्त लिया और इसलिए कोई डर नहीं लगा। किरण ने कहा कि वह और आमिर अभी भी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं और प्यार करते हैं