तलाक के बाद भी आमिर खान अपनी दोनों पत्नियों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं। हाली ही में आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को खास इंटरव्यू दिया, जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते और बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने साथ काम करने के बारे में भी बताया।

आमिर खान और किरण राव ने 16 साल साथ रहने के बाद 2021 में एक दूसरे से तलाक लिया था। भले ही दोनों एक रिश्ते में न हों, मगर एक साथ काम कर रहे हैं और उनकी फिल्में सफल भी हो रही हैं। इन्होंने ‘दंगल’, ‘धोबी घाट’, ‘पीपली लाइव’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्में बनाई। Lapataa Ladies को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले और ये फिल्म इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में भी गई।

इंटरव्यू में जब दोनों ने सक्सेसफुल कोलेबरेशन के बारे में पूछा तो किरण राव ने कहा कि बहुत सारा धैर्य। “उनके (आमिर) साथ काम करना बहुत अमेजिंग रहा, वो पावरहाउस हैं।” आमिर खान ने कहा कि तलाक एक अलग विषय है, अगर क्रिएटिव लोगों की तरह बात की जाए तो दोनों एक दम परफेक्ट हैं। आमिर ने कहा, “हम एक-दूसरे के दिमाग को पसंद करते हैं, और हम एक-दूसरे के दिमाग पर भरोसा करते हैं। तो, मुझे लगता है कि इसलिए हम अच्छा काम करते हैं; हम एक से ही सेंसिबल लोग हैं।”

इसके बाद किरण राव ने कहा, मुझे लगता है, बहुत सी चीजें हैं जो हमें पसंद हैं। लेकिन जब हम असहमत होते हैं, तो हम एक-दूसरे को समझाने में कोशिश करते हैं। मैं उनके पास जाती हूं और उन्हें ठीक कारण बताती हू कि मैं ऐसा क्यों महसूस करती हूं। हम एक दूसरे की राय का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि पार्टनरशिप कायम रही।”

किरण की बात पर आमिर ने कहा, “तलाक का असर हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ा क्योंकि ये बस हो गया। तो तलाक वह शब्द है जिसका मलतब संबंध खत्म होने से है, मतलब तुम दूर जा रहे हो। हम पति-पत्नी के रूप में दूर जा रहे थे, लेकिन हम इंसान के रूप में दूर नहीं जा रहे थे।” आमिर ने बताया कि तलाक के  बाद उन्होंने किरण से पूछा था कि वो एक बेहतर पति कैसे बन सकते हैं, किरण ने उन्हें 11 प्वाइंट्स की एक लिस्ट दी थी। जिसमें से एक में लिखा था कि वह बहुत ज्यादा बात करते हैं। आमिर ने बताया कि किरण ने उनसे कहा था कि अगर कोई पार्टी या गेट टुगेदर होती है या डिनर के लिए बाहर जाते हैं तो आमिर ही बात करते हैं।

आमिर की बात सुनकर किरण ने मजाक में कहा, “अब आप सबके सामने पूरी लिस्ट निकालने वाले हैं क्या?” जिस पर आमिर बोले- “तू चुप रहे”। इसने मुझे कहा कि आप लोगों को बात नहीं करने देते, मैं इसकी बात से सहमत नहीं था, लेकिन मैंने इसे नोट्स पर फोन में लिख लिया।”

जब किरण ने पूछा कि लिस्ट में बाकी बातों का क्या? आमिर ने चुटकी लेते हुए कहा, “हर दिन, मैं उन पर काम कर रहा हूं।” उन्होंने मजाक में कहा, “उसने मुझसे कभी नहीं पूछा, ‘मैं एक बेहतर पत्नी कैसे बन सकती हूं?’ कभी मुझसे पूछो, मैं तुम्हें लिस्ट दिखाऊंगा।” किरण ने हंसते हुए कहा, “सौभाग्य से, अब एक्स वाइफ हूं। इसलिए मुझे जानने की जरूरत नहीं है।”

बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने चार साल तक डेटिंग के बाद 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी और इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है। इससे पहले आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं आइरा खान और जुनैद खान। आमिर अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

आपको बता दें कि आमिर खान को हमेशा से ही किरण राव का काम करने का तरीका पसंद आता है। “लापता लेडीज” के ऑस्कर में जाने पर भी आमिर ने कहा था कि उन्हें किरण पर गर्व है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

E