King Teaser Release: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन पर एक्टर ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा भी दिया है। दरअसल, अभिनेता पिछले काफी समय से अपनी आने वाली एक फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे, जिसे लेकर बहुत से लोगों ने कयास भी लगाए कि उसका टाइटल ‘किंग’ होने वाला है। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और अब अपने बर्थडे वाले दिन अभिनेता ने न सिर्फ फर्स्ट लुक और टाइटल से पर्दा हटाया, वहीं इसका छोटा सा टीजर भी दिखा दिया।
‘किंग’ है शाहरुख खान की अगली फिल्म
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘किंग’ का टीजर शेयर किया, जो 1 मिनट 11 सेकंड का है और इसकी शुरुआत बैकग्राउंड में सुनाई दिए दमदार डायलॉग के साथ हुई, जिसमें शाहरुख ने कहा, “कितने खून किए याद नहीं, अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में यह अहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह। हजार जुर्म, 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘सबका शरीर अलग होता है’, सलमान के सामने अशनूर कौर ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
‘एनिमल’ से खतरनाक होगा एक्शन
लास्ट में शाहरुख खान ने कहा कि डर नहीं, दहशत हूं। बता दें कि इसमें लोगों को ‘बादशाह’ का न सिर्फ अलग, बल्कि खतरनाक एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। बहुत से लोगों को टीजर देखने के बाद रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी याद आ जाएगी। वहीं, सिद्धार्थ आनंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम ‘किंग’, टाइटल रिवील… यह शोटाइम है।”
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘किंग’ का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अब अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। एक ने लिखा कि ‘डर नहीं दहशत हूं’ ये लाइन रोंगटे खड़े कर देती है। एक अन्य ने लिखा कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट होने वाला है। कुल मिलाकर लोगों को यह पसंद आ रही है।
कब रिलीज होगी मूवी?
टीजर आने के बाद अब इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि ‘किंग’ अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी समेत कई स्टार्स होंगे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस मूवी में शाहरुख की बेटी सुहाना भी नजर आ सकती हैं।
