बॉलीवुड एक्ट शाहरुख खान अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों को दीवाना बनाने के लिए जाने जाते हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले मौजूद हैं, और इन दिनों उनकी एक अपकमिंग फिल्म का सबसे ज्यादा जिक्र चल रहा है। खास बात है कि इसमें किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फैंस की एक्साइटमेंट मूवी से जुड़े एक हालिया अपडेट से डबल हो गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म को कब आप सिनेमाघरों में देख पाएंगे?
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘किंग’ का नाम बॉलीवुड की सबसे मोस्ट अवेटेड मूवी की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल है। दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की रामायण पार्ट 1 का भी सभी इंतजार कर रहे हैं। खास बात है कि शाहरुख अपनी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस हिलाने नितेश कुमार की रामायण के थोड़े समय बाद ही आएंगे।
कब रिलीज होगी शाहरुख खान की किंग?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने तमाम यंग और दिग्गज एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है। अब वह बेटी सुहाना के साथ फिल्म करने को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के किरदारों के बारे में भी कयास लगाने का दौर शुरू हो चुका है। बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किंग फिल्म को क्रिसमस 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। फिलहाल तक इस मौके के लिए कोई और बड़ी फिल्म पाइपलाइन में नहीं है। इस वजह के चलते शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा राज करने की तैयारी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2: आज से भारत में शुरू हुई ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर गदर मचाएगी सनी देओल की फिल्म?
बताते चले कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को भी साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। मूवी का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच करीब 45 दिन का अंतर रहेगा। खास बात यह है कि रामायण भी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। जब रामायण पहले रिलीज हो जाएगी, तो शाहरुख की फिल्म को कोई बड़ी मूवी टक्कर देने के लिए टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ के साथ नहीं होगी। हालांकि, अभी किंग की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
