Sonu Nigam Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कमाई के मामले में यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसका म्यूजिक भी दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहा है। इस मूवी के दो गाने ‘मेरे ढोलना 3.0’ और ‘हुक्कुश फुक्कुश’ को दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।

हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनू निगम और ‘रूह बाबा’ यानी कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है, जिसे देख फैंस निराश हो गए हैं और कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

कार्तिक आर्यन को देख भागे बच्चे

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर और एक्टर एक साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं। तभी कुछ बच्चे भागते हुए स्टेज पर आते हैं और सोनू निगम को अनदेखा कर कार्तिक आर्यन के पास चले जाते हैं। हालांकि, उनमें से कुछ बच्चे सिंगर के पैर छूते हैं और उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं, लेकिन अब यह वीडियो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह वाकई दुखद है कि आज के बच्चे असली प्रतिभा को नहीं पहचान पाते। दूसरे ने लिखा कि जेन जी बेकार हैं। वहीं, कुछ ने लिखा कि तो क्या हुआ ये लोग इन्हीं की मूवी देख कर बड़े हो रहे हैं।

‘भूल भुलैया 3’ ने की कितनी कमाई

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के साथ अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की ‘सिंघम अगेन’ ने भी थिएटर्स एंट्री ली। ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 8 दिनों में कुल 167.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, राजपाल यादव, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं।

‘दो साल में इंडिया को पेरिस से बेहतर बना दूंगा’, इस एक्टर ने जताई भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा, कहा- सारे राजनेताओं को जेल में डलवा…