जब से एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘डॉन 3’ का ऐलान किया है, तभी से दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। साल 2023 में मेकर्स ने बताया था कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के बाद अब फिल्म के अगले पार्ट में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। लेकिन उनके साथ लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब मेकर्स ने इस सवाल से पर्दा हटा दिया है। रणवीर के साथ कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिखने वाली हैं।
एक्सेल मीडिया ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कियारा का नाम रिवील किया है। हालांकि उनका लुक अब भी नहीं रिवील किया गया है। कैप्शन में लिखा है,”डॉन यूनिवर्स में आपका स्वागत है @kiaraaliaadvani #Don3″
कियारा के इस फिल्म का हिस्सा होने की अटकलें काफी पहले से लग रही हैं, क्योंकि हाल ही में उन्हें एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस में देखा गया। फरहान अख्तर से उनकी ‘डॉन 3’ की कास्टिंग को लेकर सवाल किए गए थे, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई हिंट भी नहीं दिया था। उन्होंने कहा था,”इस पर काम चल रहा है। मैं खुद से आगे बढ़कर कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिसे मुझे किसी अन्य कारण से वापस लेना पड़े, लेकिन जब भी ऐसा होगा, आपको पता चल जाएगा।”
‘डॉन 2’ में लीड रोल में शाहरुख खान और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। जब फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान हुआ और फैंस को पता चला कि शाहरुख खान की जगह लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं तो मेकर्स को काफी खरी खोटी सुनने को मिली थी। लेकिन फरहान ने कहा था कि फिल्म देखने के बाद दर्शक रणवीर के काम की सराहना करेंगे।
बीबीसी के साथ बात करते हुए अख्तर ने कहा था कि रणवीर में वो बात है और वह इस काम को बहुत अच्छी तरह करेंगे। अपने दर्शकों को उन्हें ये आश्वासन दिया था।