Kiara Advani Health: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में उनके साथ तेलुगु सुपरस्टार राम चरण भी दिखाई देने वाले हैं और उनकी यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में इसकी कास्ट और मेकर्स जमकर अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट इवेंट मुंबई में हुआ, जिसमें एक्ट्रेस शामिल नहीं हुईं। इसके बाद शनिवार को यह खबर आई कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब इस मामले में एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट भी दिया है।
कैसे खराब हुई कियारा की हेल्थ?
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी की टीम ने बताया है कि कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। एक्ट्रेस को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं। वहीं, इससे पहले इवेंट में ऑर्गनाइजर ने यह घोषणा की थी कि एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती होने के कारण यहां उपस्थित नहीं हो सकी।
‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आई थीं कियारा
बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शुक्रवार को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई दी थीं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत भी की थी। शो के सेट से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
कब आ रही है फिल्म ‘गेम चेंजर’
कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ इसी साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस मूवी में एक्ट्रेस राम चरण की प्रेमिका का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। मूवी के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और इसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। इसके अलावा वह जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में भी दिखाई देने वाली हैं। ‘आरआरआर’ के बाद एक्टर कोई हिट नहीं दे पाए हैं। ऐसे में क्या इस बार अभिनेता ये कमाल कर पाते हैं ये जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर।