खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं। दोनों मंगलवार को दिल्ली में हुए Screen लाइव इवेंट में शामिल हुए, जहां दोनों ने अपनी फिल्म के बारे में ढेर सारी बातें की। इस दौरान खुशी ने अपने पिता फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बारे में भी कई सारी बातें बताईं। खुशी ने अपने पिता को सबसे बड़ी डिवा कहा।

खुशी ने कहा, “मेरे लिए वो घर के स्टार हैं। वो हम सबसे बड़े हैं, वो सबसे बड़े Diva, एक्टर और सब कुछ हैं। वो ऐसे ही हैं।” खुशी ने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से जुड़ा किस्सा भी बताया। खुशी ने कहा कि जब इस फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था तो बोनी कपूर ने अपने कपड़ों के पूरे 13 बैग पैक किए थे।

खुशी ने बताया कि बोनी कपूर ने खुद अपने कपडे़ चुने और साथ ही अपने कपड़ों से भरे 13 सूटकेस भी साथ ले गए। खुशी ने कहा, “उन्होंने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में एक रोल किया था। फिल्म में उनके ज्यादा सीन नहीं थे। उन्हें दिल्ली में शूटिंग करनी थी और अचानक, मैंने देखा कि उनकी अलमारी से 13 बड़े सूटकेस निकाले जा रहे थे। मुझे लगा जैसे उन्होंने फिल्म के लिए अपनी पूरी अलमारी पैक कर ली थी।”

“उन्होंने स्क्रीन पर अपने खुद के कपड़े पहने। जब मैं सेट पर उनसे मिलने गई, तो उन्होंने बिल्कुल वही कपड़े पहने हुए थे जो वह घर पर पहनते हैं, और उनका बॉय उनके बगल में खड़ा था। मैंने सोचा, ‘क्या वह किसी फिल्म के सेट पर है, या वो घर पर चिल कर रहे हैं?’।” खुशी ने अपने पिता को सबसे रिलैक्स और आलीशान तरीके से जीने वाला व्यक्ति बताया।

बता दें कि खुशी और जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को थिएटर में आने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन द्वारा किया गया है, जिन्होंने पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन किया था। इसमें आशुतोष राणा और कीकू शारदा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।