जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर चर्चा में हैं और ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस वक्त दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हैं। स्क्रीन लाइव के लेटेस्ट सेशन में जुनैद और खुशी ने दिल खोलकर अपनी लाइफ और काम के बारे में बताया। इसके साथ ही भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में भी दोनों साथ पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि क्या वो कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कहीं गए हैं।
जुनैद को अक्सर मुंबई की सड़कों पर ऑटो से घूमते हुए देखा जा चुका है, लेकिन खुशी केवल अपने घर के परिसर में ही ऑटो से घूमी हैं। जुनैद ने भी एक मजेदार किस्सा सुनाया जब वो ऑटो में थे और वहीं आमिर खान भी ट्रैफिक सिगनल पर रुके हुए थे।
जुनैद ने बताया कि उन्हें रिक्शा लेने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि कोई भी उन्हें नहीं पहचानता था। उन्होंने कहा, “मुझे इस तरह कोई नहीं जानता, मैं आसानी से ऑटो ले सकता हूं, मैं लगभग हर रोज ऑटो लेता हूं, सिर्फ एक बार उन्होंने मुझे पहचान लिया था।” पुराने किस्से को याद करते हुए जुनैद ने कहा, “मेरे पास एक दिलचस्प किस्सा है। मैंने अंधेरी से बांद्रा के लिए ऑटो लिया, उसी वक्त पापा भी ट्रैवल कर रहे थे, मुझे लगता है वो यश राज के ऑफिस गए थे। वो अपने कार में थे और सिगनल पर उन्होंने मुझे देखा। उन्होंने अपनी विंडो नीचे की और चिल्लाए हाय पापा और मैं ऐसे था कि हाई।”
“ऑटो ड्राइवर हैरान रह गया कि ये क्या हुआ। उसने मुझे पूछा कि क्या आप उनको जानते हो। मैंने कहा कि हम एक ही एरिया में रहते हैं और मेरी दादी और उनकी मां बनारस से हैं।”
खुशी ने बताया कभी नहीं लिया ऑटो
जब खुशी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो कभी ऑटो में नहीं घूमीं। खुशी ने कहा, “मैंने ऑटो लिया था लेकिन अपने घर के अंदर ही।” ये सुनकर भारती और हर्ष हैरान रह गए। इसके बाद खुशी ने कहा कि जब वो मढ आईलैंड जाते हैं शूटिंग के लिए तो ऑटो लेते हैं। इसके बाद खुशी ने बताया कि हमारे घरवालों ने कभी ऑटो में जाने की परमिशन नहीं दी।