भोजपुरी स्टार और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। बुधवार को खेसारी लाल यादव के मुंबई स्थित बंगले के निर्माण को अवैध बताते हुए नगर निगम की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। खेसारी लाल यादव को ठाणे के मीरा भायंदर नगर निगम ने मीरा रोड स्थित एक बंगले में अवैध निर्माण को तोड़ने का नोटिस जारी किया है।
फिलहाल खेसारी लाल या उनकी टीम की ओर से इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मगर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
नगरपालिका ने खेसारी लाल यादव को नोटिस जारी किया है, जिसमें खेसारी से कहा गया है कि घर के बाहर जो लोहे के एंगल और शेड लगे हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अतिक्रमण विभाग की ओर से इसपर कार्रवाई की जाएगी। महानगरपालिका के क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच के दौरान विभाग की नजर खेसारी लाल यादव के बंगले पर गई। हालांकि इस समय खेसारी और उनका परिवार बिहार चुनाव के प्रचार में व्यस्त है और उनके मुंबई स्थित घर में कोई नहीं है।
खेसारी लाल यादव को ये नोटिस 3 नवंबर को जारी हुआ, जिसमें लिखा है मीरा रोड पर जुन्या पेट्रोल पंप के पास स्थित शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के बंगले में निर्माण के मानक नियमों का उल्लंघन किया गया है। देखें नोटिस की तस्वीर

यह भी पढ़ें: ‘मैं इस कास्ट में…’, नौशीन अली सरदार के लिए रिश्ता बताने से सीमा तपारिया ने किया था इनकार, अब दिया रिएक्शन
बता दें कि जहां खेसारी आरजेडी की सीट से छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पवन सिंह भी बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी ने पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर उंगली उठाई थी जिस पर पवन सिंह भड़क गए और उनपर कटाक्ष किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
