खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव में हार गए हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार थे और छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। इस चुनाव के लिए उन्होंने जोर-शोर से प्रचार किया था। मगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने उन्हें लगभग 7600 वोटों से हराया दिया है। जिन खेसारी लाल ने चुनाव से पहले प्रचार में अपनी जान लगा दी, वो अब कह रहे हैं कि उन्हें कभी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी ही नहीं थी।
टीवी9 से बात करते हुए उन्होंने खुद को दिल से सोचने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वो दिल से सोचते हैं इसलिए कभी राजनीति जैसे क्षेत्र के होकर रह ही नहीं सकते।
उन्होंने कहा, “मैं नेता बनना ही नहीं चाहता था। मैं शुरू से चुनाव के विरोध में था। सच पूछिए तो मैं राजनीति में आना ही नहीं चाहता था। ना ही मैं जीवन में कभी नेता बन पाऊंगा, क्योंकि मैं दिमाग से कभी सोचता ही नहीं। मेरे जीवन मैं जो भी चीजें सोचता हूं दिल से सोचता हूं और दिल से सोचने वाले लोग ऐसी जगह पर नहीं रह सकते।”
अब हुए ट्रेल
खेसारी के इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजन्स का कहना है कि अब खेसारी इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि अंगूर खट्टे हैं। इसके साथ ही कुछ का कहना है कि खेसारी जीत नहीं पाए तो वो अपने दिल को तसल्ली दे रहे हैं। दरअसल चुनाव से पहले खेसारी ने बड़े बोल बोले थे। उन्होंने कहा था, “चुनाव ना जीत कर दिखाऊं, तो मेरा नाम बदल देना।” ऐसे में लोग कह रहे हैं कि उनका नाम बदल देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शादी का प्रपोजल ठुकराया तो मीनाक्षी शेषाद्रि को कर दिया गया था फिल्म से बाहर, एक्ट्रेस ने खुद बताया किस्सा
हार के बाद भावुक हुए खेसारी
भले ही खेसारी अब कह रहे हैं कि उन्हें राजनीति में नहीं आना था। लेकिन हार के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और अपने मन की बात करते हुए वो भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा से एक बेटे की तरह आप लोगों के बीच में रहना चाहता था और रहूंगा भी। आगे भी यही प्रयास करूंगा कि बेटे की तरह आपका प्यार और स्नेह लूं। हमने प्रयास किया, मेरी टीम और मुझसे जुड़े सारे लोगों ने बहुत मेहनत की। जीत हार अपनी जगह है, मेरे दिल और जुबान पर आप लोगों के लिए हमेशा सम्मान था और रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा था, “चुनाव में खड़े होना मेरे लिए बिजनेस नहीं था। इसलिए मेरे लिए हार जीत मायने नहीं रखती है। मैं बिहार के लिए एक सपना लेकर आया था। छपरा की जनता के लिए सपना देखा था। वो नहीं हुआ, कोई बात नहीं। मैं आपका बेटा हमेशा रहूंगा। जो जीते हैं उन प्रत्याशी को भी मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।”
