Bhojpuri Adda: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक बार फिर से हेडलाइन्स में हैं। हाल ही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अब खेसारी लाल यादव ने उनका जवाब भी दिया है। हाल ही में काजल राघवानी ने दावा किया है कि वो 5 साल तक खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप में रही हैं मगर अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

खेसारी ने किया था काजल से शादी का वादा

काजल राघवानी ने कहा था कि खेसारी लाल यादव पर्दे के सामने जो दिखते हैं असलियत में वैसे नहीं हैं। काजल ने कहा था कि वो फैमिली की वजह से चुप थीं। काजल ने ये भी कहा था कि उन्होंने मुझे पब्लिक में बदनाम किया और ट्रोल किया। उनका कहना है कि लड़कियां ही गलत हैं। इस दौरान काजल राघवानी ने ये दावा भी किया था कि खेसारी लाल यादव ने उनसे कहा था कि उनके बीवी बच्चों को सिर्फ पैसा चाहिए। वो उनसे तलाक ले लेंगे और फिर शादी कर लेंगे।

Bhojpuri Adda: ‘थप्पड़ मारा तो…’, ब्रेकअप के बाद खेसारी लाल ने Ex गर्लफ्रेंड को किया Kiss, बोलीं- ‘हम काम नहीं कर पाएंगे’

खेसारी ने किया काजल राघवानी पर पलटवार

अब इन आरोपों पर खेसारी लाल यादव ने जवाब दिया है। ज़ी न्यूज़ से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘मैं ऐश्वर्या को भी शादी का वादा ना करूं, इनकी कोई औकात नहीं है।’

आपको बता दें, ‘ज़ी बिहार-झारखंड’ को दिए इंटरव्यू में काजल ने बताया था कि वो शादीशुदा और बच्चों के पिता खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप में क्यों थीं? काजल ने बताया कि खेसारी ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी और बच्चे पैसों के लालची हैं। उन्होंने कहा कि पत्नी के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं। काजल ने बताया कि खेसारी ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें कुत्तों की तरह ट्रीट करती हैं। उन्हें गालियां देती हैं और घर का सदस्य भी नहीं समझती है। मेरे बच्चों को भी सिर्फ पैसों से प्यार है। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

5 साल के रिलेशनशिप के बाद हुआ ब्रेकअप

काजल ने बताया था कि खेसारी लाल यादव ने उनसे कहा था कि वो बहुत जल्द पत्नी से अलग हो जाएंगे और 2 साल में शादी कर लेंगे। 2 साल बाद जब काजल ने उनसे पूछा तो खेसारी ने कहा, ‘बाबू अभी तो करियर स्टार्ट हुआ है, अगर हम शादी कर लेंगे तो करियर डाउन हो जाता है।’ काजल ने बताया कि ऐसे ही उन्हें 5 साल हो गए और फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

काजल के आरोपों पर पलटवार करने के अलावा खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर बात की। खेसारी ने कहा कि वो जब चाहे पवन सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। राजनीति में आने को लेकर जब खेसारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी से मिलने का मतलब ये नहीं होता कि वो राजनीति में आएंगे। वहीं जब खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ को लेकर भी ट्वीट किया था तो खेसारी ने कहा कि लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को हल्के में लेते हैं। दरअसल खेसारी ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट दिलुमिनाटी का मजाक बनाते हुए अपने स्टेज शो की तस्वीर सोशल मीडिया पेज एक्स पर शेयर की थी।

Bhojpuri Adda: ‘पैर दबाए, पत्नी बनकर रही’, आकांक्षा पुरी संग करीबी बनी खेसारी लाल-काजल राघवानी के रिश्ते में दरार की वजह?