Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं। हाल ही में सिंगर ने योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर एक सैड सॉन्ग गाया है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के रिलीज होने के महज एक दिन के अंदर ही इसके 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। खेसारी ने इस गाने की सूचना अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। गाने के पोस्टर पर लिखा है- ‘बाबा रामदेव।’ गाने में खेसारी दिल के दर्द से निजात पाने के लिए बाबा रामदेव से दवा बनवाने की बात कर रहे हैं। वह गा रहे हैं कि कोई नहीं है भरोसे लायक और दुनिया बहुत दुख दायक है। कोई कैसे जिएगा इतना दर्द सह कर। इसके लिए बाबा रामदेव से कह कर दवा बनवाना पड़ेगा।

इस गाने की यूट्यूबर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग कमेंट्स कर खेसारी की के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या गाना गाया है खेसारी भैया ने। हिला कर रख दिया। लव यू भैया।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया-‘आप जब तक हैं भोजपुरी को कोई नुकसान नहीं। नीचले स्तर पर कभी नहीं जाएगा। आप पर गर्व है।’

बता दें इस गाने से तारीफ पा रहे खेसारी लाल यादव कभी बाबा रामदेव की काफी बुराई किया करते थे। वह पतंजलि का सामान किसी को नहीं खरीदने की अपील किया करते थे। उस वक्त बिहार बाढ़ से ग्रसित था। बाबा रामदेव पर वह भड़कते हुए वह कहे थे कि, ‘रामदेव नेपाल में भूकंप के दौरान कैंप लगाकर मदद की थी। लेकिन बिहार में बाढ़ के दौरान वह मदद को आगे नहीं आए। खेसारी ने बाबा पर भड़कते हुए यहां तक कह डाला था कि पतंजलि का एक भी सामाना नहीं खाना चाहिए।’

खेसारी लाल यादव अपने गायकी को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। अपनी फिल्में करने के इतर लगातार गाने के एल्बम भी निकाल रहे हैं। हाल ही में उनके कई गाने रिलीज हुए जो काफी हिट रहे। जेसीबी पर आया उनका गाना काफी वायरल हुआ था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)