भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि खेसारी ने उनसे दो साल में शादी और बीवी को तलाक देने का वादा किया था। वो 5 साल तक उनके साथ रिलेशनशिप भी रही थीं। ऐसे में अब अपने रिश्ते और ब्रेकअप पर खेसारी लाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो 2006 से ही शादीशुदा और आज दो बच्चों के पिता हैं। उनके बीच कोई प्यार नहीं था। वो इस रिश्ते को केवल दोस्ती का नाम देते हैं।

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने हाल ही में भारत 24 से बात की। इस दौरान एक्टर ने अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी तक के बारे में बहुत कुछ शेयर किया। इसी बीच एक्टर ने काजल राघवानी के साथ चल रहे विवाद पर रिएक्शन दिया। ट्रेंडिंग स्टार खेसारी से पूछा जाता है कि उन्होंने कितनों का दिल तोड़ा है और कितनी गोपियां उनकी जिंदगी में रही हैं। इस पर खेसारी जवाब देते हैं, ‘बहुत सारी।’ फिर उनसे कहा जाता है कि उन पर कुछ गोपियां आरोप भी लगाती हैं कि खेसारी बहुत बुरे इंसान हैं। इस पर भोजपुरी स्टार ने कहा, ‘हो सकता है हो गया होऊं। क्योंकि अब उनके पास हूं नहीं ना तो चीज किसी के पास नहीं होती है तो उसके अंदर लोगों को बुराई नजर आती है। जब कोई किसी के बारे में बुरा बोल रहा होता है ना तो वो खुद के बारे में बोल रहा होता है।’

खेसारी से एंकर का काउंटर सवाल आता है, ‘कहते हैं कि आप रूमाल रखते थे और कहते थे कि ये मेरी है अगर मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं।’ इस पर खेसारी कहते हैं, ‘अच्छा ऐसा है। इस हिसाब से तो मैंने भोजपुरी के सारे एक्टर्स पर रूमाल रखा होगा, जिसमें आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अक्षरा सिंह, काजल, पाखी हेगड़े और मोनालिसा। मुझे लगता है कि भोजपुरी की कोई एक्ट्रेस नहीं बची होगी, जो लड़की ये सब बोल गई है। मुझे लगता है उसने सिर्फ अपनी ही इज्जत नहीं पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री की लड़कियों की इज्जत उछालकर गई।’

काजल राघवानी संग ब्रेकअप को लेकर क्या बोले खेसारी?

इसके साथ ही खेसारी लाल ने काजल राघवानी के साथ ब्रेकअप को लेकर भी बात की। इसी इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि उनका काजल के साथ ब्रेकअप क्यों हुआ? इस पर खेसारी का शॉकिंग रिएक्शन आता है, ‘प्यार ही कब था, जो ब्रेकअप होगा।’ सामने से फिर सवाल आता है,’आपका कोई रिश्ता नहीं था?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘हमारा रिश्ता बतौर एक्टर और दोस्त था। अब कोई सपना पाल कर बैठ जाए कि हां मैं उनकी बीवी बनूंगी तो उसकी अपनी गलती है। उसमें मेरी गलती कहां से आई। मैं पहले से शादीशुदा 2006 से था। मैं इंडस्ट्री में 2010 में आया और उस समय मेरी बेटी हो चुकी थी तो कोई सपना बड़ा-बड़ा पाल के रख ले। सबको पता है कि मैं शादीशुदा हूं।’

अक्षरा के नाम पर असहज हुए खेसारी?

खेसारी आगे कहते हैं, ‘मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि कल को वो जिससे शादी करेंगी, जो दोनों लड़कियां बोल रही हैं। वो जिससे शादी करेंगी वो उनको क्या जवाब देंगी?’ इस पर एंकर कहती हैं, ‘दूसरी का नाम आप लेंगे या मैं लूं।’ इस पर खेसारी थोड़े असहज हो जाते हैं। वो कहते हैं, ‘वो लोग इस लायक नहीं हैं कि उनका नाम लिया जाए।’ सामने से फिर से सवाल दागा जाता है, ‘आपकी तो फेवरेट को-स्टार रही हैं?’ फिर खेसारी कहते हैं, ‘थीं हैं नहीं। बेहतर थे तो दुनिया ने बेहतर बताया। आज बेहतर नहीं हैं तो मैं भी क्यों बेहतर बोलूं।’ खेसारी ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस अक्षरा सिंह के नाम का जिक्र कर रहे हैं कि यहां बात अक्षरा की हो रही है। बीते कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने भी इंडस्ट्री को पुरुष प्रधान बताया था और खेसारी को लेकर भी काफी कुछ कहा था।

Pushpa 2: फ्लावर नहीं, फायर है ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर, सामंथा को टक्कर देंगी साउथ की ये हसीना? जारी हुआ फर्स्ट लुक