Khesari Lal Yadav New Song: खेसारा लाल यादव इन दिनों सावन में छाए हुए हैं। एक के बाद एक यूट्यूब पर उनके गाने रिलीज हो रहे हैं और वो सोशल मीडिया पर छा जा रहे हैं। सावन में अब खेसारी लाल का नया बोलबम गाना रिलीज होते ही छा गया है, जिसमें उन्होंने सोना पांडे के साथ ही गर्दा उड़ा दिया है। इस जोड़ी का नया भोजपुरी सावन स्पेशल गाना ‘जल ढारे चल’ रिलीज किया गया है, जो एकदम ही धमाकेदार वीडियो सॉन्ग है। इसे दर्शकों और फैंस की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।
खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सावन सॉन्ग ‘जल ढारे चल’ को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। गाने को चंद ही समय में लाखों में व्यूज भी मिल चुके हैं। खेसारी लाल और सोना पांडे के इस गाने को रिलीज होने के बाद ही महज दो दिनों में करीब 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी का बोलबम गीत ठेठ देसी स्टाइल में फिल्माया गया है, जिसका म्यूजिक आपको पुराने दिनों की याद दिलाता है। कमाल के म्यूजिक और खेसारी-सोना पांडे की जोड़ी ने इसमें जान ही फूंक दी है।
अगर वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी लाल, सोना पांडे को तंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सोना पांडे उनकी लेडी लव का रोल प्ले कर रही हैं, जो कि सावन के सोमवार का व्रत करती हैं और एक्टर से शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कह रही हैं लेकिन, खेसारी हैं कि नाटक कर रहे हैं। दोनों की नोकझोंक वाली कमाल की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।
खेसारी लाल के सावन स्पेशल भोजपुरी गाने
आपको बता दें कि भोजपुरी सावन सॉन्ग ‘जल ढारे चल’ को खेसारी लाल यादव के साथ ही सृष्टि भारती ने गाया है। दोनों की मधुर आवाज में ये गाना बेहद ही शानदार लग रहा है। खेसारी लाल के भोजपुरी गाना के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक विकास यादव ने जिया है। म्यूजिक कंपोजर के पी पांडे हैं। गौरतलब है कि इस सावन 2025 में खेसारी लाल के कई भक्ति गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें ‘चूड़ी हरियरकी’, ‘पूरा दुनिया के बॉस’ और ‘ड्राइवर अभी नया बा’ जैसे सावन स्पेशल गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जो कि खूब धमाल मचा चुके हैं।
‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’, वायरल हो रहा खेसारी लाल का सावन स्पेशल भोजपुरी गाना, भोलेनाथ से मांगी मन्नत!