भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों स्टार्स के बीच काफी विवाद उभरकर सामने आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव अक्सर विवादों में रहते हैं। पवन सिंह और काजल राघवानी के साथ उनकी काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही है। ऐसे में अब एक्टर पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड काजल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच पिछले साल पैचअप हो गया था लेकिन, एक बार फिर से उनके रिश्ते में मनमुटाव हो गया है। काजल ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खेसारी पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उन्होंने उनसे झूठा शादी का वादा किया था और पत्नी को तलाक देने की बात भी कही थी। हालांकि, इस मामले पर एक्टर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

दरअसल, काजल राघवानी इन दिनों हेडलाइन्स में हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया। लेकिन, यूट्यूब पर इस इंटरव्यू की ढेरों क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इसी में से एक क्लिप ये भी वायरल हो रही है, जिसमें काजल खेसारी के साथ अपने रिश्ते और शादी के वादे का खुलासा करते हुए नजर आ रही हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने जी बिहार झारखंड चैनल से बात भी की थी। इस दौरान बताया था कि वो करीब 5 साल तक खेसारी के साथ रिलेशनशिप में रही थीं और अब दोनों अलग हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि उन्होंने पब्लिकली उन्हें बदनाम किया है।

पत्नी से अलग होने की कही थी बात- काजल राघवानी

इसके अलावा यूट्यूब पर वायरल रही क्लिप की मानें तो इसमें काजल राघवानी को कहते हुए देखा सकता है, ‘उनका रोना धोना अलग। ये सारी चीजें होती हैं। इसके बाद उनका ये स्टेटमेंट कि मेरा मेरी बीवी से कोई रिश्ता नहीं है। मेरी बीवी मुझे कुत्तों की तरह ट्रीट करती है। मेरे बच्चे पैसों के लालची हैं। उन लोगों को बस पैसा चाहिए बाप नहीं चाहिए। बीवी को भी बस पैसा चाहिए मतलब पति नहीं चाहिए और मैं बहुत जल्दी अलग हो जाऊंगा। हम लोग 2 साल में शादी कर लेंगे।’

शादी करने का किया था वादा

काजल आगे दावा करती हैं, ‘जैसे ही दो साल हुए तो मैंने उनसे बोला दो साल हो गए हैं अब क्या करना है, शादी कर लें? जवाब देते हैं, अभी तो करियर शुरू हुआ है। बाबू करियर पर ध्यान दो। अभी तो करियर शुरू हुआ है लोग हमें कितना पसंद करने लगे हैं तो काम करते हैं। वो तो साथ रहना ही है। शादी तो करना ही है। शादी तो करूंगा ही। ये बातें होती हैं। वो ऐसे लड़कियां पटाते हैं। आज वो जो अपनी बीवी के लिए इतना अच्छे जो बन रहे हैं, बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं। दिखावे के लिए बन रहे हो भई।’

लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटोज रखने भी किया था दावा

इतना ही नहीं, काजल राघवानी खेसारी को लेकर काफी कुछ बयां कर चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने ये भी दावा किया है कि वो अपने फोन में लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटोज रखते हैं। हालांकि, इन सभी आरोपों पर अभी तक खेसारी की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं, काजल सोशल मीडिया के जरिए भी खेसारी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। खेसारी के फोन में लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटोज के काजल के दावे की पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।