Bhojpuri Song Jai ho Ganesh: गणेश चतुर्थी को देशभर में 26-27 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। जन्माष्टमी के बाद अब भक्तगण गणेश जी की भक्ति के रस में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी बीच जहां भोजपुरी में जन्माष्टमी के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे थे और यूट्यूब पर छाए हुए थे अब कृष्ण जन्मोत्सव के बाद लोग गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में जुट गए हैं। इस कड़ी में भोजपुरी स्टार्स भी पीछे नहीं हैं। हमेशा की तरह ही अब खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भक्ति गाना ‘जय हो गणेश’ वायरल हो रहा है। वो इसमें एक्ट्रेस रानी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

गणेश चतुर्थी 2025 से पहले ही खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भक्ति गाना ‘जय हो गणेश’ फिर से चर्चा में आ गया है। उनका भोजपुरी सॉन्ग पुराना है लेकिन गाने ने यूट्यूब पर बप्पा की भक्ति का माहौल बना दिया है। गणेश चतु्र्थी की धूम ना केवल बॉलीवुड और साउथ स्टार्स के बीच खूब रहती है बल्कि भोजपुरी सेलेब्स भी इसे धूमधाम से मनाते हैं। अपने घर पर बप्पा हंसी खुशी ढोल नगारों के साथ लेकर आते हैं और फिर नम आंखों से उनको विदा भी करते हैं। ऐसे में अब खेसारी लाल के गणपति बप्पा के भोजपुरी भजन ने गणेश उत्सव से पहले ही माहौल बना दिया है।

भोजपुरी सॉन्ग ‘जय हो गणेश’ में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस रानी के साथ बप्पा की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं और उनके जय जयकारे लगा रहे हैं। ये खेसारी का गाना वायरल है। इसे लाखों बार देखा जा चुका है। ऐसे में गणेश चतुर्थी से पहले ये गाना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इसे खेसारी लाल ने गाया है और इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक रमेश कुमार ने दिया है। डायरेक्टर पवन पाल हैं। एल्विश यादव के घर पर किसने की 25-30 राउंड फायरिंग, कौन बना है यूट्यूबर की जान का दुश्मन?